धान में तना छेदक के लिए स्प्रे वाली दवाई
धान में तना छेदक (stem borer) की रोकथाम कैसे करें|खेती जानकारी
धान में तना छेदक 20 दिन से लेकर 45 दिन के बीच मुख्य रूप से लगता है। इसमें धान की मुख्या गोभ सूख जाती है और आसानी से निकल जाती है। अगर आप गोभ को खींच कर देखेंगे तो इसमें से एक अजीब सी गंध आएगी और धान के तने के अंदर सुंडी होगी जो तने को काटकर नुकसान करती है।