अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की टॉप किस्म

HI-8663 गेहूं किस्म की विशेषताएं:HI-8663 Wheat Top Variety

HI-8663 मध्य प्रदेश की एक रिसर्च गेहूं किस्म है। जो गर्मी को आसानी से सहन करने की क्षमता रखती है। गेहूं की इस किस्म में प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है। इस किस्म को रोटी के अलावा सूजी और पास्ता बनने के लिए भी अधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है।

SW-26 गेहूं किस्म की विशेषताएं:Wheat variety from Syngenta Seeds

SW-26 गेहूं किस्म सिजेंटा सीट्स इंडिया लिमिटेड की एक रिसर्च किस्म है। जिसकी लंबाई माध्यम रहती है। इसकी लंबाई 90 से 95 सेंटीमीटर तक रहती है। इसके दाने चमकदार और मोटे होते हैं।