गेहूं की टॉप किस्में
किसानों में तहलका मचाएगी गेहूं ये किस्म:DBW-332 wheat variety
गेहूं की यह किस्म भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान संस्थान करनाल के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई। यह किस्म करण आदित्य के नाम से जानी जाती है। इस किस्म की लंबाई 100 सेंटीमीटर तक रहती है। माध्यम लंबाई होने के कारण इस किस्म में गिरने की संभावना कम रहती है।
गर्मी को सहन करने की अधिक क्षमता रखती है पंजाब की यह गेहूं किस्म:PBW-752 wheat variety
PBW-752 गेहूं की किस्म पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा 2019 में बनाई गई थी। यह गेहूं किस्म गर्मी को सहन करने की अधिक क्षमता रखती है। मार्च में पढ़ने वाली गर्मी में इसका दाना सिकुड़ता नहीं है। जिससे अधिक पैदावार निकालकर देती है।
IIWBR में गेहूं की नई किस्में के लिए ऑनलाइन आवेदन शरू|यहाँ से करें अपने बीज की बुकिंग
IWBR में गेहूं की नई किस्में की ऑनलाइन बुकिंग कब से होगी शुरू जानें।new varieties ...