धान के जैसे पैदावार देने वाली गेहूं की सबसे अच्छी किस्म

महीको मुकट प्लस गेहूं किस्म की विशेषताएं:wheat variety of mahyco company

मुकुट प्लस (MWL 6278) गेहूं किस्म महीको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक रिसर्च किस्म है। यह एक अच्छी लंबाई वाले गेहूं किस्म है। इसकी लंबाई 105 से 110 सेंटीमीटर तक रहती है। इस गेहूं में कल्ले अधिक निकलते हैं। और तना मजबूत होता है। जिससे यह गिरने के प्रति सहनशील है।