गेहूं किस्मों में सबका बाप है ये गेहूं किस्म(2023).

गेहूं किस्मों में सबका बाप है ये गेहूं किस्म:श्रीराम सीड्स की सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूं किस्म

गेहूं की यह एक मध्यम लंबाई वाली गेहूं किस्म है। इसकी लंबाई लगभग 90 से 95 सेंटीमीटर तक रहती है। इसका तना मजबूत होता है। जिससे यह गिरने के प्रति सहनशील है। गेहूं की इस किस्म में कल्ले अधिक मात्रा में फूटते हैं, इसमें 12 से 15 कल्ले आसानी से निकल आते हैं।