गेहूं किस्मों में सबका बाप है ये गेहूं किस्म(2024):श्रीराम सीड्स की सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूं किस्म

By Kheti jankari

Updated on:

गेहूं किस्मों में सबका बाप है ये गेहूं किस्म(2023)

गेहूं किस्मों में सबका बाप है ये गेहूं किस्म(2023). श्रीराम सीड्स की सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूं किस्म। गेहूं की टॉप किस्म। श्रीराम सुपर 5-S-05 गेहूं किस्म की विशेषताएं। श्रीराम सुपर 5-S-05 गेहूं किस्म का पकाने का समय। श्रीराम सुपर 5-S-05 गेहूं किस्म की औसत पैदावार। श्रीराम सुपर 5-S-05 गेहूं किस्म का बजाई समय। श्रीराम की गेहूं किस्म।

HI-8663 Wheat Top Variety

श्रीराम सीड्स एक भारतीय बीज कंपनी है। जो सब्जियों और अनाज वर्गीय फसलों के हाइब्रिड और रिसर्च बीजों को तैयार करती है। और किसानों तक पहुंचाने का काम करती है। श्रीराम सीड्स अच्छे बीजों के लिए जानी जाती है। इसके गेहूं के बीज जैसे श्रीराम-272, श्रीराम-231, श्रीराम-303, श्रीराम-111 और श्रीराम 252 आदि किस्में किसानों के बीच में काफी लोकप्रिय है। इन सभी में सबसे अधिक पैदावार देने वाली श्रीराम सीड्स की नई गेहूं किस्म जो 2022 में किसानों के लिए बनाई गयी थी। यह किस्म श्रीराम सुपर 5-S-05 जानी जाती है। यह किस्म अब तक की श्रीराम सीड्स की सभी किस्मों में सबसे अधिक पैदावार निकालकर देती है। इस किस्म को पिछले वर्ष किसानों ने काफी अच्छा पसंद किया है। और इसने किसानों को काफी अच्छी पैदावार निकाल कर दी है। इस किस्म के बारे में संपूर्ण जानें-

श्रीराम सुपर 5-S-05 गेहूं किस्म की विशेषताएं

श्रीराम सुपर 5-S-05 गेहूं किस्म श्रीराम सीड्स प्राइवेट लिमिटेड की एक रिसर्च किस्म है। गेहूं की यह एक मध्यम लंबाई वाली गेहूं किस्म है। इसकी लंबाई लगभग 90 से 95 सेंटीमीटर तक रहती है। इसका तना मजबूत होता है। जिससे यह गिरने के प्रति सहनशील है। गेहूं की इस किस्म में कल्ले अधिक मात्रा में फूटते हैं, इसमें 12 से 15 कल्ले आसानी से निकल आते हैं। इस किस्म की बालियों की लंबाई 10 से 12 सेंटीमीटर तक रहती है।

यह गेहूं किस्म पीला रतुआ और भूरा रतुआ रोगों के प्रति यह सहनशील है। गेहूं की यह किस्म गर्मी को अधिक सहन करने की क्षमता रखती है। इस किस्म के दाने मोटे और चमकदार होते हैं। इसके 1000 दोनों का वजन 48 ग्राम के लगभग तक होता है। इसकी एक बाली में 75 से 80 दाने आसानी से निकल आते हैं।

स्वादिष्ट और सफेद चपाती के लिए गेहूं किस्म C–306 की करें बजाई

श्रीराम सुपर 5-S-05 गेहूं किस्म का पकाने का समय

गेहूं की ये किस्म पकाने में लगभग 125 से 130 दिन का समय लेती है। आपकी जलवायु के हिसाब से पकाने का समय 5 से 10 दिन ऊपर नीचे हो सकता है।

श्रीराम सुपर 5-S-05 गेहूं किस्म की औसत पैदावार

श्रीराम सुपर 5-S-05 गेहूं किस्म की औसत पैदावार 25 क्वांटल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन इस किस्म से आप 30 क्वांटल प्रति एकड़ तक अधिक पैदावार ले सकते हैं।

श्रीराम सुपर 5-S-05 गेहूं किस्म का बजाई समय

यह एक मध्यम समय में पकाने वाली गेहूं किस्म है। इसलिए इसकी बिजाई आप 10 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक कर सकते हैं। यह किस्म समय पर और लेट बजाई के लिए सबसे अधिक उपयुक्त है। अगर आप इसकी नवंबर के महीने में बजाई करते हैं। तो यह किस्म सबसे अधिक पैदावार निकाल कर देती है।

नोट -किसान भाई गेहूं बिजाई करते समय बीज उपचार अवश्य करें। ताकि आपकी गेहूं की फसल को कीटों और फंगस जनित रोगों से बचाया जा सके। बीज उपचार फफूंदीनाशक और कीटनाशक से करें।

जिन किसान भाइयों ने पिछले वर्ष इस गेहूं किस्म का बिजाई की है। वह कृपया इस किस्म की पैदावार और अपने क्षेत्र का नाम कमेंट में अवश्य बताएं। ताकि दूसरे किसान भाई इससे लाभ ले सकें और अपने क्षेत्र में इसकी बजाई कर सके। धन्यवाद!

FAQ

हाइब्रिड गेहूं कौन सा है?
गेहूं का भारत में हाइब्रिड बीज नहीं पाया जाता। गेहूं के लगभग सभी रिसर्च बीज पाये जाते है।

ये भी पढ़ें- बरानी क्षेत्र के लिए बनाई गई है ये खास गेहूं की तीन किस्में

तेज हवाएं और अत्यधिक गर्मी को सहन करने वाली गेहूं की नई किस्म

पूसा वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई गेहूं किस्म एचडी-3385 की विशेषताएं जानें

सिजेंटा सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी नाली मजबूत और फुटाव अधिक होता है

गेहूं की लेट बजाई करने वाले किसान इस खास गेहूं किस्म की बिजाई करे

गेहूं की खेती कैसे करें

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

7 thoughts on “गेहूं किस्मों में सबका बाप है ये गेहूं किस्म(2024):श्रीराम सीड्स की सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूं किस्म”

  1. मैं,अशोक कौशिक , गांव- किच्छाना , जिला कैथल ( हरियाणा) का रहने वाला हूं ।मैंने पिछले साल 1 एकड़ में Shri Ram super 5-SR-05 बोया था । जो मेरे एक एकड़ में 27.5 क्विंटल गेहूं का उत्पादन हुआ था और इस साल 7 एकड़ के लिए Shri Ram super 5-SR-05 सीड्स खरीदा है ।

    Reply
  2. Can we use last year’s of seed of this variety … I purchased seed of one acre of this variety 5-sr-05 … Great variety.. better than 272 .. area amritsar punjab ….

    Reply
  3. Mera name Ranjeet Kumar hai ham shree ram 303 jehu ke bij lagate hailekin ye 5 sr-05 hme nhi mil rha hai market me kya hme provide kra skte hai

    Reply

Leave a Comment