अधिक भूसे के लिए गेहूं की इस किस्म की इस खास किस्म की बिजाई करें
PBW-677 गेहूं किस्म की विशेषताएं:PBW-677 wheat variety
गेहूं की यह किस्म पंजाब कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा वर्ष 2015 तैयार की गई है। इस किस्म की लंबाई लगभग 105 से 107 सेंटीमीटर तक रहती है। यह एक अधिक ऊंचाई वाली गेहूं की किस्म है। इसकी बाली लंबी और नाली मजबूत होती है।