किसान साथियों नमस्कार, भारत के वैज्ञानिक समय-समय पर किसानों के लिए अलग-अलग प्रकार की किस्में तैयार करते हैं। यह वैज्ञानिक अलग-अलग क्षेत्र में किस्मों को लगाकर उनके परिणाम जानते हैं, और फिर उन्हें किसानों को उपलब्ध कराने में मदद करते हैं। पंजाब के वैज्ञानिकों द्वारा एक किस्म तैयार की गई है। जो हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल और जम्मू के कुछ भागों बजाई के लिए उपयुक्त है। गेहूं की यह किस्म PBW-677 के नाम से जानी जाती है। पिछले कई वर्षो से ये किस्म किसानों को अच्छी पैदावार निकल के दे रही है। इस किस्म के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे जानें-
PBW-677 गेहूं किस्म की विशेषताएं
गेहूं की यह किस्म पंजाब कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा वर्ष 2015 तैयार की गई है। इस किस्म की लंबाई लगभग 105 से 107 सेंटीमीटर तक रहती है। यह एक अधिक ऊंचाई वाली गेहूं की किस्म है। इसकी बाली लंबी और नाली मजबूत होती है। गेहूं की इस किस्म की लंबाई अधिक होने के कारण इसमें गिरने की समस्या थोड़ी अधिक रहती है। इसलिए इस गेहूं किस्म के साथ आप दूसरी गेहूं किस्म को मिलकर भी बजाई कर सकते हैं गेहूं की यह किस्म पीला रतुआ रोग के प्रति सहनशील है। यह किस्म पाले के प्रति भी सहनशील है। जिससे यह किसानों को अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। इस किस्म से किसान कम खर्चे में अधिक पैदावार ले सकते हैं। इस किस्म में लंबाई अधिक होने के कारण इसमें भूसा भी अधिक बनता है। जिससे पशुओं के लिए चारा अधिक बनता है। गेहूं की इस किस्म को आप संचित व असंचित दोनों क्षेत्रों में लगा सकते हैं। लेकिन बलुई दोमट मिट्टी इस किस्म के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है।
PBW-677 गेहूं किस्म का पकाने का समय
PBW-677 गेहूं किस्म पकाने में लगभग 155 से 160 दिन का समय लेती है।
PBW-677 गेहूं किस्म का बजाई समय
गेहूं की इस किस्म की बिजाई आप 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक कर सकते हैं। गेहूं की यह एक अगेती बिजाई वाली किस्म है। अगर आप इसकी समय पर बजाई करते हैं। तो यह आपको अच्छे पैदावार निकल कर देगी। गेहूं की इस किस्म का 40 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ बिजाई की जाती है।
PBW-677 गेहूं किस्म की औसत पैदावार
गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार 22 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन यह किस्म 26 कुंतल प्रति एकड़ तक पैदावार देने की क्षमता रखती है। किसान अधिक खाद और देखभाल करके इस किस्म से अधिक पैदावार ले सकते है।
नोट-गेहूं की बिजाई करते समय आपको फफूंदीनाशक और कीटनाशक से बीज उपचार अवश्य करें। ताकि आपकी फसल रोगों से बची रहे।
जिन किसान भाइयों ने गेहूं की इस किस्म की बिजाई पिछले वर्ष की है। कृपया वो अपने सुझाव जरूर दें। आपको इस किस्म ने कैसी पैदावार निकाल कर दी है। कमेंट में जरूर बताएं। ताकि दूसरे किसान भी इससे लाभ ले सकें। धन्यवाद!
FAQ
भारत में सबसे ज्यादा गेहूं कहाँ होता है?
भारत में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक राज्य है।
ये भी पढ़ें-सिजेंटा सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी नाली मजबूत और फुटाव अधिक होता है
गेहूं की इन किस्मों को आपस में मिलाकर करें बजाई मिलेगी अधिक पैदावार
वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई गेहूं की खास किस्म जो देती है 32 से 35 कुंतल प्रति एकड़ तक पैदावार
स्वादिष्ट रोटी के लिए करें इस गेहूं किस्म की बिजाई
मात्र 13 किलो यूरिया में तैयार करें अपनी गेहूं की फसल:कम खर्च में ऐसे लें अधिक पैदावार