अवकीरा (AWKIRA) PI खरपतवार नासक

गेहूं में बिजाई के तुरंत बाद खरपतवारों को उगने से रोकने वाली इस सस्ती दवाई का इस्तेमाल करें(2024):किसान अपना समय और पैसा बचाएं

किसान साथियों गेहूं में बहुत सारे संकरी और चौड़ी पत्ती के खरपतवार उग जाते हैं। खरपतवारों को हम दो तरीके से नष्ट सकते हैं, उगने से पहले और उगाने के बाद। लेकिन कुछ खरपतवार जो जो गेहूं की फसल में अधिक मात्रा में उगते हैं। उनमें गुल्ली डंड (मांडुसी) मुख्य खरपतवार है।