गेहूं में बिजाई के तुरंत बाद खरपतवारों को उगने से रोकने वाली इस सस्ती दवाई का इस्तेमाल करें(2024):किसान अपना समय और पैसा बचाएं

By Kheti jankari

Updated on:

गेहूं में बिजाई के तुरंत बाद खरपतवारों को उगने से रोकने वाली इस सस्ती दवाई का इस्तेमाल करें

किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की बिजाई का समय शुरू हो गया है। किसान 25 अक्टूबर से गेहूं की बिजाई करना शुरू कर देते हैं। गेहूं की अनेक अच्छी-अच्छी किस्म बाजार में आपको देखने को मिल जाती है। जो किसानों को बंपर पैदावार निकल के देती है। लेकिन अधिक पैदावार के लिए आपको अच्छे बीज के साथ गेहूं में उगने वाले खरपतवारों रोकथाम के लिए भी उपाय भी बजाई के समय से ही करने पड़ेंगे। खरपतवार गेहूं की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान करते है। जिससे किसानों की पैदावार घट जाती है, और फसल पर खर्च अधिक बढ़ जाता है। इसलिए किसानों को ऐसी दवाइयां का इस्तेमाल करना चाहिए। जो खरपतवारों को उगने ही नहीं देती। ताकि किसान अपनी फसल से अधिक पैदावार ले सके। ऐसी कई दवाइयां आपको बाजार में मिल जाएँगी। कुछ के नाम नीचे बताये गये है।

गेहूं की इन किस्मों को आपस में मिलाकर करें बजाई मिलेगी अधिक पैदावार

गेहूं में बिजाई के समय खरपतवार कैसे नियंत्रित करें

किसान साथियों गेहूं में बहुत सारे संकरी और चौड़ी पत्ती के खरपतवार उग जाते हैं। खरपतवारों को हम दो तरीके से नष्ट सकते हैं, उगने से पहले और उगाने के बाद। लेकिन कुछ खरपतवार जो जो गेहूं की फसल में अधिक मात्रा में उगते हैं। उनमें गुल्ली डंड (मांडुसी) मुख्य खरपतवार है। यह एक ऐसा खरपतवार है, जो आसानी से नष्ट नहीं होता। इस खरपतवार को नष्ट करने में किसान अपनी गेहूं की फसल को भी नुकसान कर बैठते हैं। इसलिए इस खरपतवार को रोकने का एक ही तरीका है। इसको उगने से पहले ही रोकना चाहिए। इसके लिए हमें कुछ दवाइयां का प्रयोग गेहूं बिजाई के 24 घंटे के अंदर करना पड़ता है। जिससे गेहूं में खरपतवार नहीं उगते। इन दवाइयां के बारे में नीचे जाने-

खरपतवारों को उगने से रोकने वाली दवाइयां

गेहूं में खरपतवारों को उगने से पहले रोकने के लिए बाजार में विभिन्न तरह की दवाइयां आपको आसानी से मिल जाएगी। कुछ दवाइयां सस्ती तथा कुछ महंगी है, दोनों प्रकार की दवाइयां गेहूं में खरपतवारों को जमने से रोकने में अच्छे प्रकार कार्य करती हैं इन दवाइयां के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे जाने-

गेहूं में बिजाई के तुरंत बाद खरपतवारों को उगने से रोकने वाली इस सस्ती दवाई का इस्तेमाल करें(2023)

अवकीरा (AWKIRA) PI

अवकीरा पेस्टीसाइड इंडिया की एक घास को उगने से रोकने वाली दवाई है। इसमें पायरोक्सासल्फोन 85% WG होता है। यह दवाई गेहूं में चुनिंदा खरपतवारों को रोकने के लिए प्रयोग की जाती है। इस दवाई के साथ पेंडीमेथालिन 30% ईसी 2 लीटर प्रति एकड़ इस्तेमाल की जाती है। इस दवाई का प्रति एकड़ खर्च रु2000 से रु2100 तक आता है।

मोमजी (MOMOJI) बायर

मोमजी (MOMOJI) बायर इंडिया लिमिटेड की एक घास को उगने से रोकने वाली दवाई है। इसमें भी पायरोक्सासल्फोन 85% WG पाया जाता है। जो खरपतवारों को उगने से रोकने और उगे हुए खरपतवारों को खत्म करने का काम करती है। इस दवाई के साथ कंपनी किसी और दवाई को मिलने की सलाह नहीं देती। इस दवाई का प्रति एकड़ खर्च 1300 से ₹1400 प्रति एकड़ तक आता है।

पेंडीमेथालिन 30% ईसी (Pendimethalin 30% Ec) बंकर(PI)

पेंडीमेथालिन 30% ईसी का प्रयोग गेहूं की खरपतवारों को उगने से रोकने के लिए किया जाता है। यह दवाई खरपतवारों को उगने से रोकने के लिए प्रयोग की जाती है। इस दवाई का प्रति 1.5 लीटर से 2 लीटर प्रति एकड़ प्रयोग किया जाता है। यह दवाई अनेक कंपनियों द्वारा बनाई जाती है। जैसे- बंकर (पेस्टीसाइड इंडिया), पेंडिफिक्स (GSP) आदि। यह दवाई खरपतवारों को सिर्फ उगने से रोकती हैं। उनको उगाने के बाद नहीं मरती। जबकि अब अवकीरा और मोमोजी खरपतवारों को उगने से रोकने और उगाने के बाद खत्म करने के लिए प्रयोग की जाती है। पेंडीमेथालिन 30% ईसी का प्रति एकड़ खर्च 800रु से 900रु तक आता है।

नोट-इन सभी दवाइयां का इस्तेमाल करने से पहले कृपया कंपनी अधिकारी से बात कर लें।

अगर किसी किसान भाइयों ने इन दवाइयां का पहले इस्तेमाल किया है। तो वह कृपया कमेंट के माध्यम से अपने अनुभव जरूर साझा करें। ताकि दूसरे किसान भी इससे लाभ ले सकें। धन्यवाद!

FAQ

गेहूं पर सबसे ज्यादा उपज कैसे मिलती है?
गेहूं की फसल से अधिक उपज के लिए समय पर खाद और पानी देना जरूरी है।

ये भी पढ़ें – पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की पुरानी और सबसे लोकप्रिय गेहूं किस्म के बारे में जानें

श्रीराम सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी बजाई आप अगेती और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं

लेट बजाई करने वाले किसानों को बंपर पैदावार देगी ये गेहूं किस्म

गर्मी सहन करने वाली गेहूं की सबसे अच्छी किस्म

गेहूँ की फसल में खरपतवार प्रबन्धन PDF

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment