अब किसान भाई हल्की मिट्टी और खरे पानी वाली जमीन में अच्छी पैदावार ले सकते है। हम जिन 2 किस्मों की बात करने वाले ये दोनो किस्में कम दिन में सबसे ज्यादा पैदावार निकल के देती है। ये दोनो किस्में किसानों के लिए अच्छी मानी गई है। जिस तरह की पैदावार ये किस्में निकल के दे रही है किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। ये दोनो संकर किस्में (hybird variety) है। जो crystal company द्वारा निकाली गई है। जिन भी किसान भाइयों ने ये किस्में लगाई थी उनको इन किस्मों ने अच्छी पैदावार निकल के दी है।
धान की पत्ता लपेट सुंडी का प्रकोप ऐसे करें सस्ते में रोकथाम
हल्की मिट्टी और खरे पानी में धान
- CHR–271
- CHR–431
धान की फसल में ब्राउन प्लांट हॉपर या भूरा फुदका कीट का नियंत्रण
CHR–271
CHR–271 क्रिसेटल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड की कम अवधि वाली संकर किस्म( hybird variety) है। इसकी लंबाई भी कम रहती है और इसमें गिरने की समस्या नही आती। इसके दाने ज्यादा चमक और वजनदार होते है। इसलिए यह किसानों की पहली पसंद बनी हुई है।
CHR–271 की खूबियां
- पकने का समय 115-120 दिन।
- इसकी ऊँचाई 95-100cm होती है ऊंचाई काम होने के कारण इसमें गिरने की समस्या इसमें नहीं आती।
- यह किस्म BPH और झुलसा ( BLB ) के प्रति सहनशील है।
- इसकी औसत उत्पादन 32-34 क्चिटल प्रति एकड़ रहता है।
- बीज दर की बात करें तो सीधी बिजाई में 6kg प्रति एकड़ और और पोध के लिए 3kg प्रति एकड़ रहेगा।
- L to L distance -20cms
- P to P distance – 15-20cms
CHR–431
CHR–431 क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड की मध्यम अवधि वाली धान की संकर किस्म (hybird variety) है। इसके दाने लंबे होते है। इस किस्म में रोग और कीटों से लड़ने की क्षमता होती है। इस किस्म को आप किसी भी प्रकार की मिट्टी में इसकी बिजाई कर सकते है।
CHR–431 की खूबियां
- पकने का समय 120-125 दिन।
- इसके पौधे की ऊंचाई 100-105 सेंटीमीटर होती है। इसकी ऊंचाई CHR– 271 से थोड़ी ज्यादा होती है। लेकिन गिरने इसमें भी कोई समस्या नही है।
- इसकी औसत उपज 30-32(क्विंटल)/एकड़ रहती है।
- इसका दाना लंबा और पतला रहता है। जिससे यह खाने में एक अच्छी किस्म है।
- इस किस्म में टिलर की संख्या 7-9 रहती है।
- यह किस्म BPH और झुलसा ( BLB ) के प्रति भी सहनशील है।
- इसकी मिलिंग क्षमता 69.2% है।
- इसकी किस्म की बिजाई देश भर में कर सकते है।
- सीधी बिजाई में 6kg प्रति एकड़ और और पोध के लिए 3kg प्रति एकड़ बीज दर रहेगी।
अन्य पढ़े–ढांचे की खेती (हरी खाद की खेती कैसे की)|ढांचे के लिए सरकार द्वारा बीज अनुदान
धान की बाली में दाने खाली या भूरे होने का कारण और पक्का इलाज जानें