देसी कपास

kr-121 कपास किस्म की विशेषताएं:indigenous variety of cotton

पिछले काफी समय से कपास में गुलाबी सुंडी और सफेद मच्छर का प्रकोप देखा जा रहा है। इससे कपास की फसल पर भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। बीटी कॉटन कीटों के प्रकोप से पूरी तरह से ग्रस्त हो चुकी है। किसानों ने इसकी बिजाई करनी ही छोड़ दी है। अब किसान अपनी देसी किस्मे लगाकर ही अच्छी पैदावार ले सकते है। कपास की बिजाई के लिए 5.5 से 6 ph वाली मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है।