दबे हुए गेहूं को ठीक करने की दवाइयाँ
खरपतवार नाशक दवाइयां के प्रयोग से दबे हुए गेहूं को ठीक करने का सस्ता तरीका जानें(2024):wheat plant burning problem
गेहूं की फसल एक ऐसी फसल है। जिसमें खरपतवारों का जमाव अधिक मात्रा में होता है, और इसमें खरपतवार भी कई तरह के पाए जाते हैं। जिसमें कुछ सकरी पत्ती वाले तथा कुछ चौड़ी पट्टी वाले खरपतवार होते हैं। खरपतवार को नष्ट करने के लिए किसानों को कई बार दो से तीन बार भी खरपतवार नाशक दवाइयां का प्रयोग करना पड़ता है।