खरपतवार नाशक दवाइयां के प्रयोग से दबे हुए गेहूं को ठीक करने का सस्ता तरीका जानें(2024):wheat plant burning problem

By Kheti jankari

Updated on:

खरपतवार नाशक दवाइयां के प्रयोग से दबे हुए गेहूं को ठीक करने का सस्ता तरीका

किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की फसल एक ऐसी फसल है। जिसमें खरपतवारों का जमाव अधिक मात्रा में होता है, और इसमें खरपतवार भी कई तरह के पाए जाते हैं। जिसमें कुछ सकरी पत्ती वाले तथा कुछ चौड़ी पट्टी वाले खरपतवार होते हैं। खरपतवार को नष्ट करने के लिए किसानों को कई बार दो से तीन बार भी खरपतवार नाशक दवाइयां का प्रयोग करना पड़ता है। क्योंकि गेहूं में जिद्दी खरपतवार अधिक मात्रा में जमते हैं। इन खरपतवार नाशक दवाइयां के अत्यधिक प्रयोग से आपकी गेहूं की फसल को नुकसान होता है। कई बार तो फसल पूरी तरह से नष्ट भी हो जाती है।

गेहूं में 24D 38% डालें या 58%

गेहूं की फसल में खरपतवार नसक दवाइयों का प्रयोग अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए। गेहूं की फसल में खरपतवार नाशक दवाइयां से खराब हुए गेहूं को ठीक करने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं। इन उपायों का प्रयोग करके आप अपनी फसल में दोबारा से हरी-भरी कर सकते हैं। और उससे अधिक पैदावार ले सकते हैं।

दबे हुए गेहूं को ठीक करने की दवाइयाँ

अगर आपकी गेहूं के पौधे में एक या दो पत्ता भी हरा है। तब भी आप उसे पौधे को पूरी तरह से हरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ दवाइयां का इस्तेमाल करना पड़ेगा। लेकिन अगर आपकी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। तो उसमें आप किसी भी प्रकार की कोई दवाई का इस्तेमाल न करें। क्योंकि जले हुए पत्तों को पूरी तरह से ठीक करना संभव नहीं है। इसके लिए आपकी फसल में थोड़ा हरापन होना जरूरी है। खरपतवार नाशक दवाइयां के प्रयोग से दबे हुए गेहूं को ठीक करने के लिए आप कुछ नीचे दिए गए कुछ उपाय कर सकते हैं।

  • एटोनिक NACL (नाइट्रोफेनोलेट 0.3% एसएल) 400ml + चेल्टेड जिंक 120g या ह्यूमिक एसिड 300ml को आपस में घोल बनाकर प्रति एकड़ स्प्रे करें।
  • माइक्रोन्यूट्रिएंट्स जो विभिन्न कंपनियों का आपको देखने को मिल जाता है। जैसे- गोदरेज (ज़िमगोल्ड) और पीआई (बायोवीटा) आदि। इसकी मात्रा आपको 500ml प्रति एकड़ प्रयोग करनी है।
  • इसके लिए आप दलाल घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 2.5kg यूरिया, 2.5kg डीएपी और 100g चेल्टेड जिंक को प्रति एकड़ स्प्रे करें। यह फार्मूला ही दलाल घोल के नाम से जाना जाता है।

नोट-इन ऊपर बताए गए तीनों तरीकों के साथ आप ग्रीन मिरेकल स्ट्रेस एलीवेटर (Green Miracle Stress Elevator) 500ml प्रति एकड़ जरूर मिलाएं। क्योंकि यह आपकी गेहूं को जल्दी ठीक करने में मदद करेगा।

अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो। तो कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे दूसरे किसानों तक भी शेयर करें। धन्यवाद!

FAQ

गेहूं में सल्फर का प्रयोग कब करें?
गेहूं में सल्फर का प्रयोग पहले पानी देने से पहले और पानी के बाद आप कभी भी कर सकते है।

ये भी पढ़ें – गेहूं की पैदावार बढ़ाने का आसान तरीका:कुछ तरीके जानें जो आपकी पैदावार को बढ़ा सकते हैं

गेहूं में खरपतवार नासक दवाइओं का प्रयोग कब करें(2023):जरूरी सावधानियां, खरपतवार नासी से गेहूं खराब होने से बचाए

गेहूं में प्रयोग होने वाली सेंकोर खरपतवार नाशक की कुछ खास बातें जानें:सेंकोर को प्रयोग करने का अनोखा तरीका(2023),जो शायद आपको नहीं पता होगा

गेहूं में प्रयोग होने वाली एक्सियल खरपतवार नासी की चार खास बातें शायद किसानों को नहीं पता होंगी

गेहूं में मैग्नीशियम का प्रयोग करें या ना करें(2023):मैग्नीशियम पौधे के लिए क्यों जरूरी है

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

3 thoughts on “खरपतवार नाशक दवाइयां के प्रयोग से दबे हुए गेहूं को ठीक करने का सस्ता तरीका जानें(2024):wheat plant burning problem”

  1. 2,4-D ester and amine have 38 and 58% active ingredient (a.i.) that is converted to 34 and 54% acid equivalent (a.e.) and calculations (dose requirements) are based on a.e., not a.i. Ester formulation is most effective out of three formulations.

    Reply

Leave a Comment