सरसों में माहू कीट(तेला चेपा) की रोकथाम
सरसों में माहू कीट(तेला चेपा) का नियंत्रण कैसे करें:फलियां बनने के समय हल्के में ना लें:Identification of hopper disease in mustard
माहू कीट(तेला चेपा) की पहचान आप आसानी से कर सकते हैं। इस रोग में सरसों की ऊपरी डंडी पर छोटे-छोटे कीट दिखाई देते हैं। जो जो झुंड में रहते हैं, और पौधे का रस चूस कर हमारी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। यह हलके हरे रंग के होते है। जिससे उपज में नुकसान होता है। और किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती है।