24D 80% का गेहूं में प्रयोग
गेहूं में 24D 38% डालें या 58%:क्या कहते हैं कृषि वैज्ञानिक, किन-किन खरपतवारों का होगा सफाया, संपूर्ण जाने, Which 24D to use in wheat
गेहूं में चौड़ी पत्ती व सकरी पत्ती वाले काफी सारे खरपतवार उगते हैं। गेहूं में मुख्य रूप से बथुआ, पालक, जंगली जई, सत्यानाशी, प्याजी, आदि खरपतवार उगते हैं। इनमें से कुछ खरपतवार इतने भयानक हैं, कि वह बार-बार स्प्रे करने पर भी कंट्रोल नहीं होते। इसलिए किसान भाइयों को बार-बार स्प्रे करना पड़ता है।