DBW-327 (करण शिवानी) गेहूं की किस्म की पूरी जानकारी: 32 से 35 कुंतल प्रति एकड़ तक पैदावार:Improved Variety Of Wheat

By Kheti jankari

Published on:

DBW-327 Wheat Variety

किसान साथियों नमस्कार, गेहूं बिजाई का सही समय नवंबर माह होता है। लेकिन 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक गेहूं की अगाती बिजाई की जाती है। अधिक पैदावार देने वाली किस्म की बजाई अगेती करनी पड़ती है। जिससे वह पूरा समय ले सकें और अच्छी पैदावार निकाल कर दे सकें। गेहूं एक ऐसी फसल है, जो कम पानी में और हल्की मिट्टी में भी अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। गेहूं की बिजाई लगभग पूरे भारत में की जाती है। लेकिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्से और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में गेहूं की बिजाई मुख्य तौर पर की जाती है। गेहूं एक शीतकालीन फसल है। जिसकी बजाई रबी के सीजन में की जाती है। गेहूं की एक ऐसी किस्म जो करनाल के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई है। जिसका नाम DBW-327 (करण शिवानी) के नाम से प्रसिद्ध है। गेहूं की इस किस्म ने पिछले वर्ष काफी अच्छे पैदावार निकाल कर दी है। गेहूं की इस किस्म के बारे में आगे संपूर्ण जाने-

DBW-327 गेहूं किस्म की विशेषताएं

डब्ल्यू-327 गेहूं किस्म करण शिवानी के नाम से जानी जाती है। यह गेहूं किस्म भारतीय कृषि गेहूं एवं जो अनुसंधान करनाल (हरियाणा) द्वारा बनाई गई है। गेहूं की यह बेहद ही खास किस्म है। यह किस्म सफ़ेद रतुआ, पीला रतुआ और भूरा रतुआ रोगों के प्रति सहनशील है। इस किस्म का दाना मोटा होता है। इसके 1000 दानों का वजन 48 ग्राम के आसपास तक रहता है। इस गेहूं की में जिंक की मात्रा 40.6 पीपीएम तक रहती है। जिससे यह किस्म खाने में सबसे अच्छी रहती है। इस किस्म में गर्मी सहन करने की शक्ति अधिक होती है।

DBW-327 गेहूं किस्म का पकने का समय

गेहूं की यह किस्म पकने में लगभग 155 से 160 दिन का समय लेती है।

स्वादिष्ट रोटी के लिए करें इस गेहूं किस्म की बिजाई:HD-3086 Wheat Variety

DBW-327 गेहूं किस्म का बजाई समय

गेहूं की इस किस्म से अच्छी पैदावार लेने के लिए आपको इसकी बजाई अगेती करनी पड़ेगी। अगर आप इस किस्म से उच्च पैदावार लेना चाहते हैं। तो इस किस्म को आप 25 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच इसकी बिजाई अवश्य कर दें।

DBW-327 गेहूं किस्म की औसत पैदावार

गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार 30 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन इस गेहूं किस्म की आप अगर समय पर बजाई करते हैं। तो आप इसे 32 से 35 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए आपको दूसरी किस्मों से अधिक खाद डालना पड़ेगा।

नोट-गेहूं की बिजाई करते समय कृपया बीज उपचार आवश्यक कर लें। बीज उपचार कीटनाशक और फफूंदीनाशक दोनों से करें।

जिन किसान भाइयों ने DBW-327 गेहूं किस्म की पिछले वर्ष बिजाई की हो। वह कृपया इस बीज के बारे में अपने विचार अवश्य साझा करें। ताकि दूसरे किसान इससे लाभ ले सके। धन्यवाद!

FAQ

गेहूं में कितनी बार खाद डालें?
गेहूं की फसल में 3 से 4 बार खाद डालना जरूरी होता है।

ये भी पढ़ें –सबसे अधिक बजाई की जानें वाली गेहूँ किस्म HD-2967 की खूबियाँ जानें

गेहूँ की टॉप 5 रिसर्च किस्में(2023)|Top 5 research varieties of wheat

गन्ने की बुवाई करते समय कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई खाद पद्धति को जानें

चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित गेहूं किस्म डब्ल्यू एच–1270 की विशेषताएं जानें

Kheti jankari

खेती जानकारी एक ऐसी वेबसाइट है। जिसमें आपको कृषि से जुड़ी जानकारी दी जाती है। यहां आप कृषि, पशुपालन और कृषि यंत्रों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

19 thoughts on “DBW-327 (करण शिवानी) गेहूं की किस्म की पूरी जानकारी: 32 से 35 कुंतल प्रति एकड़ तक पैदावार:Improved Variety Of Wheat”

Leave a Comment