गेहूं में स्प्रे

गेहूं में पैदावार बढ़ाने वाला PGR:कृषि वैज्ञानिक की सलाह:वृद्धि नियंत्रक का प्रयोग कब और कैसे करें, संपूर्ण जाने

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय की सिफारिश के अनुसार, गेहूं की जो नई किस्में है, जैसे DBW-303, WH-1270, DBW-187, DBW-222, DBW-327 आदि किस्मों में वृद्धि नियंत्रक यानी प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर का स्प्रे करने की की गई है। इसके बारे में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर ओपी बिश्नोई द्वारा कुछ जानकारी दी गई है। जो मैं आपके साथ सांझा करूंगा। इस इस जानकारी में डॉक्टर ओपी बिश्नोई ने गेहूं में किस समय प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर का स्प्रे करें, क्यों करें और कैसे करें। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताई है, जो मैं आगे आपको बताऊंगा। कृपया पूरा लेख पढ़ें-

गेहूं में एनपीके, बोरोन और फंगीसाइड को मिक्स करके स्प्रे कर सकते हैं, या नहीं:क्या कहते हैं कृषि जानकारी:Correct way to mix NPK Boron and fungicide

गेहूं में किसान भाई एनपीके और बोरोन का स्प्रे करते हैं। एनपीके हमारी फसल की बड़वार के लिए आवश्यक होता है। वहीँ बोरोन फलों और फूलों को झड़ने से रोकता है। एनपीके का इस्तेमाल अलग-अलग स्टेज में अलग-अलग होता है। एनपीके-05234 बाली निकलने से पहले और एनपीके-0050 बाली निकलने के बाद आमतौर पर प्रयोग किए जाते हैं। कुछ किसान साथियों के अक्सर यह सवाल पूछते हैं, कि क्या हम एनपीके और बोरोन के साथ फंगीसाइड को मिक्स कर सकते हैं।