तरबूज की टॉप उन्नत किस्में

तरबूज की टॉप 5 किस्में:जो किसानों द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाती है:Top Improved Varieties of Watermelon

तरबूज की खेती को किसी भी मौसम में कर सकते हैं। इसकी बिजाई आप रबी, खरीफ व जयाद तीनों समय में कर सकते हैं। अलग-अलग राज्य में अलग-अलग समय पर तरबूज की खेती की जाती है। उत्तर भारत की बात करें, तो उत्तर भारत में तरबूज की खेती के लिए सबसे उपयुक्त समय जनवरी से लेकर मार्च तक का होता है। अगर आप अगेती तरबूज लगाना चाहते हैं, तो जनवरी और पिछेती लगाना चाहते हैं, तो मार्च में इसकी बजाई कर सकते हैं।