सवा–7301 धान की विशेषताएं:- सवा–7301 सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड की संकर धान है। जो पिछले 2–3 वर्षों से काफी अच्छी पैदावार निकल के दे रही है। किसान भाई इस किस्म से काफी खुश है।
सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड(Savannah Seeds Private Limited) के बारे में
सवाना सीड्स एक प्रमुख technology-based चावल कंपनी है जो उच्च पैदावार और मूल्य वर्धित गुणों के साथ स्मार्ट चावल विकसित करने पर केंद्रित है। यह दुनिया की बढ़ती आबादी का पेट भरने वाले किसानों के लिए नवीन उत्पादों और फसल प्रबंधन समाधानों की खोज और वितरण पर ध्यान केंद्रित करते हैं। सवाना चावल के बीज प्रौद्योगिकी के माध्यम से स्थायी खाद्य उत्पादन को बढ़ावा देता है और किसानों, कर्मचारियों और हितधारकों पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।
DR-8336 हाइब्रिड धान किस्म:मोटा दाना और अधिक पैदावार के लिए जानी जाती है यह किस्म
सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड(Savannah Seeds Private Limited) के उत्पाद
सावना सीड्स धान और गेहूं के बीज किसानों को उपलब्ध कराती है। लेकिन धान इनका मुख्या उत्पाद है। इसके धान की बीज निम्नलिखित है।
- सवा–127 (पकने का समय 125 से 130दिन)
- सवा–134 (पकने का समय 120 से 125 दिन)
- सवा–7301(पकने का समय 115 से 120 दिन)
- सवा–7501(पकने का समय 125 से 130 दिन)
- SH–4613 (पकने का समय 139 से 135 दिन)
- सवा–200 (पकने का समय 105से 110 दिन)
- सवा–300 (पकने का समय 115 से 120 दिन)
सवा–7301 धान की विशेषताएं
सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड(Savannah Seeds Private Limited) की सवा–7301 धान कम समय में पकने वाली धान है। कम समय में ज्यादा पैदावार देने वाले किस्मों की बात करे तो यह सबसे अच्छी किस्म है। जो कम समय में किसानों को अधिक पैदावार निकल के देती है। वैसे तो सवाना सीड्स के सभी उत्पाद अच्छी पैदावार निकल के देते है। सवा–7301 किस्म की मुख्या विशेषताएं नीचे लिखी गई है।
- यह एक संकर (hybird) धान है।
- यह पकने में 115 से 120 दिन का समय लेती है।
- इसकी औसत पैदावार 32 से 34 कुंटल है।
- यह c+ तकनीक से बनी हुई जिससे इसकी बालियों में फाड़ा बहुत कम बनता है।
- यह माध्यम लंबाई वाली धान है।
- यह किस्म गिरने के प्रति सहनशील है।
- इसकी मिलिंग प्रतिशत भी अधिक है। जिससे यह अधिक पैदावार निकल के देती है।
FAQ
सवा बीज की कीमत क्या है?
सवा बीज की कीमत अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग मिलता है। इसके बीज की डिमांड ज्यादा होने के कारण दुकानदार इसको ज्यादा कीमतों में सेल करते है। वैसे इसके रेट सामान्य दूसरी कंपनी के बीजों जैसे होते हैं। इसकी 3kg का पैकेट 1000 से 1200 रुपए तक मिलता है।
धान का बीज प्रति एकड़ कितना होता है?
किसान भाई अगर पारंपरिक तरीका से धान की बजाई करते है तो 3kg प्रति एकड़ बीज लगता है । और धान की सीधी बजाई में 6 से 8kg प्रति एकड़ बीज लगेगा।
ये भी पढ़ें– कावेरी-7299 धान की विशेषताएं
धान की सीधी बजाई योजना2023|सीधी बजाई पर 4000रु प्रोत्साहन राशि|मेरा पानी मेरी विरासत योजना
We want 60 kg 7301 seed with bill
We want 40 kg 7301,&7501 30kg
This variety is best
Ye sun ne me ara h punjab or heryana me sellar ne ban kr diya ic variety ko pls btaye
नहीं सर हरियाणा और पंजाब में बिक रही है।
We want 7301 and 7501 please contact us 7719417380
muje 7301 seed chaie