किसी भी फसल के लिए खरपतवार एक बड़ी समस्या रहती है। अगर खरपतवारों को समय पर नष्ट नहीं किया जाता तो ये आपकी पूरी फसल को खराब कर सकते है। पुरे भारत के लगभग सभी राज्यों में किसानों को खरपतवारों की समस्या रहती है। और खरतपतवार लगभग सभी फसलों में आसानी से उग जाते है। अगर आप अपनी फसल से अच्छी पैदावार लेना चाहते हैं, तो खरपतवारों को नयंत्रण करना जरूरी होता है।
आलू की खेती कम लागत में कैसे करें
आलू में खरपतवार नयंत्रण कैसे करें
आलू की फसल में खरपतवारों को दो तरीके से नियंत्रण किया जा सकता है- पहला उगने से पहले और दूसरा उगने के बाद। दोनों तरीकों से आप आसानी से खरपतवार नियंत्रण कर सकते है। वैसे खरपतवार को नियंत्रण करने का सबसे अच्छा तरीका निराई-गुड़ाई है। निराई-गुड़ाई की सबसे अच्छी बात यह है कि इससे आपकी फसल को किसी प्रकार का कोई नुक्सान नहीं होता। लेकिन आज लेबर की समस्या के कारण किसान निराई-गुड़ाई करने से बचता है। लेबर आजकल महंगी हो गयी है, और आसानी से मिलती भी नहीं। इसलिए किसान आजकल केमिकल तरीके से खरपतवार को खत्म में सहज महसूस करता है। और केमिकल तरीके से कम खर्च में आसानी से खरपतवार नियंत्रण हो जाते है।
उगने से पहले आलू में खरपतवार नियंत्रण कैसे करें
आलू की फसल में खरपतवारों को उगने से पहले नियंत्रण करने के लिए पेंडीमेथालिन 30% ईसी की 1 लीटर से 1.5 लीटर मात्रा या आइसोप्रोटुरॉन 75% 500g या फिर आप एट्राजिन 200g प्रति एकड़ आलू लगाने के 24 घंटे के अंदर स्प्रे कर दें। इन दवाइयों का स्प्रे करते समय खेत में नमी का होना जरूरी है। लेकिन इन सभी दवाइयों से आप पुरे तरह से खरपतवारों का नियंत्रण नहीं कर सकते। इन दवाओं से आप 60% से 70% तक खरपतवारों को जमाव होने से रोक सकते है।
उगने के बाद आलू में खरपतवार नियंत्रण कैसे करें
आलू की फसल में खरपतवारों को उगने के बाद भी आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए सेंकर (BAYER) की 150g मात्रा प्रति एकड़ खरपतवार उगने के बाद प्रयोग करें। सेंकर का स्प्रे कट नोजल से करें और प्रति एकड़ 170 लीटर से 200 लीटर पानी का प्रयोग करें। यह स्प्रे आप 25 से 30 दिन की फसल होने पर ही करें।
इन तरीको से आप आसानी से अपने आलू में खरपतवारों को नष्ट और एक अच्छी फसल प्राप्त कर सकते है। अगर आपके कोई सवाल हों तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। मै आपके सवालों का उत्तर देने की पूरी कोसिस करूंगा।
FAQ
आलू की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें?
आलू की अच्छी पैदावार के लिए सही बीज का चुनाव और उसके बाद सही मात्रा में खाद का प्रयोग करना जरूरी है।