नमस्कार किसान साथियों, देश में फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विश्वविद्यालय द्वारा फसलों की नई-नई किस्में विकसित की जाती हैं। ऐसी ही गेहूं किस्म वर्ष 2015 में बनाई गई थी। जो पूसा गौतमी के नाम से जानी जाती है। वैसे इस किस्म का नाम एचडी-3086 है। गेहूं की बिजाई लगभग पूरे भारत में की जाती है। गेहूं के अनेक प्रकार के बीज बजार में देखने को मिलते हैं। गेहूं की लगभग सभी किस्में रिसर्च किस्में होती है। गेहूं की हाइब्रिड किस्में बहुत कम मात्रा में पाई जाती हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां भी गेहूं की अच्छी-अच्छी किस्म देती हैं। गेहूं की किस्म एचडी-3086 के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे पढ़ें-
एचडी-3086 गेहूं किस्म की खासियतें
एचडी-3086 गेहूं किस्म भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान द्वारा बनाई गई एक रिसर्च किस्म है। जिसकी बजाई आप दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व जम्मू कश्मीर के कुछ भागों में कर सकते हैं। गेहूं की यह किस्म एक माध्यम बौनी किस्म है। जिसकी लंबाई लगभग 95 से 96 सेंटीमीटर तक रहती है। यह किस्म पीला रतुआ और भूरा रतुआ रोग के प्रति प्रतिरोधक क्षमता रखती। इस किस्म को पिछले कई वर्षों से किसान भाई काफी पसंद करने लगे हैं। क्योंकि एक तो यह खाने में स्वादिष्ट है। और इसके आटे की रोटी भी अच्छी बनती है। इस किस्म पर गर्म हवाओं का असर नहीं पड़ता।
एचडी-3086 गेहूं किस्म का पकाने का समय
गेहूं की यह किस्म लगभग 150 से 160 दिनों में पैक कर तैयार हो जाती है। इस किस्म की बिजाई आप किसी भी प्रकार की मिट्टी में कर सकते हैं। अच्छी उपज के लिए इस किस्म में 5 से 6 सिंचाईयां करनी आवश्यक होती है।
एचडी-3086 गेहूं किस्म का बजाई समय
गेहूं की इस किस्म से अधिक पैदावार लेने के लिए आप इसकी बजाई 10 नंबर से 30 नवंबर तक कर सकते हैं। अगर आप इस किस्म की लेट बजाई करते हैं। तो इसकी पैदावार आपको कुछ काम मिल सकती है। इसलिए समय पर बिजाई करें ताकि पूरी पैदावार लें सकें।
एचडी-3086 गेहूं किस्म की पैदावार
गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार 23 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन यह किस्म 28 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार देने की क्षमता रखती है। इसका प्रति एकड़ 40 किलोग्राम बीज प्रयोग किया जाना जरूरी है।
नोट-गेहूं की बिजाई करते समय बीज उपचार करना जरूरी है। जिससे गेहूं में फंगस तथा अन्य कीट रोग ना लगें। फफूंदी नाशक और कीटनाशक दोनों से करें बीज उपचार जरूर करें।
वैसे तो सभी किसान भाइयों को इस गेहूं किस्म की कभी ना कभी बजाई की होगी। जिन किसान भाइयों को इसकी अच्छी पैदावार देखने को मिली है। वह अपने जिले तथा राज्य के नाम के साथ कमेंट जरुर करें। ताकि दूसरे किसान इससे लाभ ले सकें। धन्यवाद!
FAQ
1 एकड़ गेहूं में कितना DAP डालें?
एक एकड़ गेहूं की फसल में बजाई के समय 40 से 50 किलोग्राम DAP डालना चाहिए।
ये भी पढ़ें- पैदावार के मामले में इस गेहूं किस्म का नहीं है कोई मुकाबला
गेहूं की लेट बजाई करने वाले किसान इस खास गेहूं किस्म की बिजाई करे
गर्मी को सहन करने की अधिक क्षमता रखती है पंजाब की यह गेहूं किस्म
घर से गेहूं का बीज बोने से पहले जांच लें ये बातें नहीं तो पछताना पड़ सकता है
HD 3086 पूसा गोतमी गेहूँ का बीज राजस्थान मे कहाँ कहाँ मिल सकता है
एच डी 3086 उत्तरप्रदेश गोण्डा मे कहाँ मिलेगा