गेहूं की इन किस्मों को आपस में मिलाकर करें बजाई मिलेगी अधिक पैदावार:Method of mixing wheat varieties

By Kheti jankari

Updated on:

गेहूं की इन किस्मों को आपस में मिलाकर करें बजाई मिलेगी अधिक पैदावार

किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की बिजाई 25 अक्टूबर से शुरू हो जाती है। और 5 नवंबर तक गेहूं की अगाती बिजाई की जाती है। गेहूं बजाई का सही समय 5 नवंबर से 15 नवंबर तक का होता है। अगर आप इस समय बिजाई करते हैं, तो गेहूं की फसल आपको सबसे अच्छी पैदावार निकालकर देती है। लेकिन कुछ किस्में अगेती बिजाई के लिए बनाई जाती हैं। कुछ किसान भाइयों के सवाल थे, क्या हम गेहूं की किस्म को आपस में मिलाकर बिजाई कर सकते हैं। गेहूं की किस्म को आपस में मिलाकर बिजाई की जा सकती है। गेहूं की आप दो या तीन किस्म को आपस में मिलाकर बिजाई कर सकते हैं। इसके आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। किस्मों को आपस मेंमिलकर बजाई करने से पूर्व कुछ सावधानियां रखनी पड़ेगी। जो नीचे बताई गई हैं-

गेहूँ की टॉप 5 रिसर्च किस्में

गेहूं की किस्मों को मिक्स करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

गेहूं की किस्मों को आपस में मिलने से पहले सबसे पहले यह देखना चाहिए कि आप जिन गेहूं किस्म को आपस में मिला रहे हैं। उन किस्मों का पकाने का समय एक जैसा होना चाहिए। आप 130 दिन में पकने वाली किस्म को 150 दिन में पकने वाली किस्म के साथ मिक्स नही कर सकते। अगर आप इन किस्म को आपस में मिलाकर बजाई करोगे तो आपकी गेहूं के दाने काले होने का डर बना रहेगा। किस्मों के पकने के समय में 5 से अधिक दिन का अंतर नहीं होना चाहिए। इसलिए किस्मों की एक समय में पकने वाली किस्म का चुनाव ही करें। दूसरा किस्मों का चुनाव करते समय आपको यह ध्यान रखना है, कि एक किस्म की लंबाई कम तथा दूसरी किस्म की लंबाई अधिक होनी चाहिए। जिससे उसमें सही से हवा की क्रॉसिंग हो सके। जिन किस्मों का आप बीज तैयार करना चाहते हो। कृपया उन किस्मों को मिक्स करके ना बिजाई करें। उनको आप अलग दूसरे खेत में बजाई करें। ताकि बीज में किसी प्रकार की मिक्सिंग न हो सके। जो आपकी प्रमुखकिस्म होगी उसका बीज आपको अधिक मात्रा में में लेना है।

गेहूं किस्मों को आपस में मिलकर बजाई करने के लाभ

गेहूं की दो या दो से अधिक किस्मों को मिक्स करने से आप अधिक पैदावार ले सकते हैं। क्योंकि गेहूं की कुछ किस्में अधिक लंबाई लेती हैं, तथा कुछ किस्म कम लंबाई वाली होती हैं। तो अधिक लंबाई वाली किस्मों में गिरने का डर रहता है। इसलिए उनको कम लंबाई वाली किस्म के साथ मिलकर बिजाई करने से उनमें गिरने की समस्या नहीं रहती।एक किस्म लंबाई कम होने से उसमें हवा का क्रॉसिंग अच्छे से हो जाती है। जिससे आपकी पैदावार अधिक निकलती है।

गेहूं की कौन-कौन सी किस्म को आपस में मिलकर बजाई कर सकते है

एक समय में पकने वाली सभी किस्म को आप आपस में मिक्स कर सकते हैं। जैसे- 3086 गेहूं किस्म को आप DBW-187, DBW-222 या बरबट के साथ मिक्स करके बिजाई कर सकते हैं। नीचे आपको चार्ट दिया हुआ है- जिसमें किस्मों का पकाने का समय और वह औसत पैदावार बताई गई है। कृपया उसके हिसाब से एक समय में पकने वाली गेहूँ किस्मों का चुनाव करके बिजाई कर सकते हैं।

किस्म लम्बाई पकने का समयपैदावार (क्वांटल)
HD-3086 96CM156DAYS 23Q
HD-2967101CM157DAYS 21.5Q
HD-3226106CM155DAYS 21.9Q
DBW-187104CM153DAYS22.6Q
DBW-222103CM 152DAYS223Q
UNAT-343100CM155DAYS23..2Q
PBW-725105CM 154DAYS22.9Q
PBW-677107CM157DAYS22.4Q
WH-110597CM 157DAYS23.1Q
UNAT-55086CM145DAYS23Q
WH-1270100CM155DAYS28Q
गेहूँ की टॉप किस्में

गेहूं किस्म डब्ल्यू एच–1270 की विशेषताएं जानें

नोट- गेहूं की बिजाई करते समय फफूंदीनासक और कीटनाशक से बीज उपचार अवश्य करें।

जिन किसान भाइयों ने पहले भी गेहूं की दो किस्म को मिक्स करके बिजाई की हुई है। कृपया वह अपना अनुभव बताएं, ताकि दूसरे किसान भी गेहूं को मिक्स करके अधिक पैदावार ले सकें। धन्यवाद!

FAQ

सबसे महंगा गेहूं कौन सा होता है?
काला गेहूँ सबसे महंगा बिकता है।

ये भी पढ़ें – पूसा वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई गेहूं किस्म एचडी-3385 की विशेषताएं जानें

गर्मी सहन करने वाली गेहूं की सबसे अच्छी किस्म

सबसे अधिक बजाई की जानें वाली गेहूँ किस्म HD-2967 की खूबियाँ जानें

गेहूं में जड़ों के पास दिखने लगा गुलाबी सुंडी का प्रकोप

तेज हवाएं और अत्यधिक गर्मी को सहन करने वाली गेहूं की नई किस्म

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

1 thought on “गेहूं की इन किस्मों को आपस में मिलाकर करें बजाई मिलेगी अधिक पैदावार:Method of mixing wheat varieties”

  1. पिछले वर्ष मैने 222 और 187 का गैहु का बीज मिलाकर बोया था ! पैदावार 24 क्विंटल हुआ था ! बहुत बहुत बढ़िया

    Reply

Leave a Comment