सिजेंटा सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी नाली मजबूत और फुटाव अधिक होता है(2023):TOP VARIETY OF WHEAT

सिजेंटा सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी नाली मजबूत और फुटाव अधिक होता है(2023). TOP VARIETY OF WHEAT. SW-23 गेहूं किस्म की विशेषताएं। SW-23 गेहूं किस्म का पकाने का समय। SW-23 गेहूं किस्म का बजाई समय। SW-23 गेहूं किस्म की औसत पैदावार। SW-23 गेहूं किस्म का बीज मूल्य। गेहूं की सबसे अच्छी किस्म। कम समय में अधिक पैदावार देने वाली गेहूं किस्म।

HD-2967 की खूबियाँ जानें

किसान साथियों नमस्कार, अलग-अलग कंपनियों द्वारा अलग-अलग प्रकार की गेहूं की रिसर्च किस्में किसानों को दी जाती हैं। इसमें सवाना सीड्स, कावेरी सीड्स और सिंजेंटा सीड्स मुख्य मल्टी नेशनल कम्पनीज हैं, जो किसानों को अच्छे-अच्छे बीज उपलब्ध कराती हैं। सिंजेंटा सीड्स गेहूं के अतिरिक्त धान, मक्का व सब्जियों के बीज भी किसानों को उपलब्ध कराने में मदद करती है। सिजेंटा सीड्स गेहूं की तीन किस्म किसानों को उपलब्ध कराती है- SW-23, SW-25 और SW-26 के नाम से जाने जाती हैं। यह तीनों किस्में पकने में लगभग एक जैसा ही समय लेती हैं। इनमें से सबसे अच्छी और सबसे पुरानी किस्म SW-23 है। गेहूं की इस किस्म के बारे में पूरी जानकारी आगे जानें-

SW-23 गेहूं किस्म की विशेषताएं

SW-23 गेहूं किस्म सिंजेंटा सीड्स इंडिया लिमिटेड की एक रिसर्च गेहूं किस्म है। यह एक माध्यम लंबाई वाली गेहूं किस्म है। जिसकी लंबाई लगभग 95 सेंटीमीटर तक रहती है। गेहूं की इस किस्म में कल्लों का फुटाव अधिक होता है। इसकी नाली मजबूत होती है, जिससे यह गिरने के प्रति सहनशील है। गेहूं की इस किस्म में पीला रतुआ, सफेद रतुआ और भूरा रतुआ जैसे रोगों के प्रति सहनशील है। यह किस्म कम खर्च में किसानों को अच्छी पैदावार निकाल कर देती है।

डब्ल्यू एच–1270 की विशेषताएं जानें

SW-23 गेहूं किस्म का पकाने का समय

गेहूं की यह किस्म पकने में लगभग 125 दिन से 135 दिन का समय लेती है। यह किस्म अलग जलवायु में कम ज्यादा पैदावार दे सकती है।

SW-23 गेहूं किस्म का बजाई समय

गेहूं की इस किस्म की बिजाई आप 20 नवंबर तक कर सकते हैं। क्योंकि यह किस्म पाले के प्रति सहनशील है। इसलिए मार्च की गर्म हवाओं से पहले यह पक जाती है। और किसानों को अच्छी पैदावार निकाल कर देती है।

SW-23 गेहूं किस्म की औसत पैदावार

गेहूं की इस किस्म की पैदावार 28 से लेकर 32 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। यह किस्म संचित क्षेत्र के लिए बनाई गई है। इसलिए संचित और असंचित क्षेत्र में इस किस्म की पैदावार के अलग-अलग परिणाम देखे जा सकते हैं।

SW-23 गेहूं किस्म का बीज मूल्य

गेहूं की इस किस्म का प्रति 20 किलो बैग आपको 1200 से 1300 रुपए तक आसानी से मिल जाएगा। इस किस्म बीज आप किसी भी नहीं नजदीकी बीज विक्रेता से ले सकते हैं।

नोट-गेहूं की बिजाई करते समय फफूंदीनाशक व कीटनाशक से बीज उपचार अवश्य करें।

जिन किसान भाइयों ने SW-23 गेहूं किस्म की बिजाई पिछले वर्ष की है, वह कृपया अपनी पैदावार व इसके परिणाम आपके क्षेत्र में कैसे रहे यह जरूर बताएं। ताकि दूसरे किसान इससे लाभ ले सकें। धन्यवाद!

FAQ

303 गेहूं की पैदावार कितनी है?
गेहूं की 303 किस्म 28 से 30 क्वान्टल प्रति एकड़ तक पैदावार आसानी से दे देती है।

ये भी पढ़ें – गेहूं की इन किस्मों को आपस में मिलाकर करें बजाई मिलेगी अधिक पैदावार

DBW-303, DBW-222 और DBW-187 गेहूं किस्मों की खासियत जानें

गेहूँ की टॉप 5 रिसर्च किस्में(2023)|Top 5 research varieties of wheat

मात्र 13 किलो यूरिया में तैयार करें अपनी गेहूं की फसल

स्वादिष्ट और सफेद चपाती के लिए गेहूं किस्म C–306 की करें बजाई:गेहूं की देसी किस्म

5 thoughts on “सिजेंटा सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी नाली मजबूत और फुटाव अधिक होता है(2023):TOP VARIETY OF WHEAT”

  1. Last I cultivated SW 23 in North Bihar. Sowing on 10 Nov, 3 irrigation crop cut on 28 march.yield 22 quintal per acre. Grains bold Chamakdar. It’s being used in own kitchen.

    Reply

Leave a Comment