महीको मुकट प्लस गेहूं किस्म की विशेषताएं:wheat variety of mahyco company

By Kheti jankari

Published on:

धान के जैसे पैदावार देने वाली गेहूं की सबसे अच्छी किस्म

किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की बिजाई जोरों पर है। कुछ किसान भाइयों ने अपनी गेहूं बिजाई के लिए के लिए बीज तैयार कर लिया है, तथा कुछ अभी गेहूं के अच्छे बीजों की तलाश में है। विभिन्न कंपनियों द्वारा अलग-अलग रिसर्च बीज बाजार में बेचे जाते हैं। इनमें मुख्या कंपनी श्रीराम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सिंजेंटा सीड्स, महीको प्राइवेट लिमिटेड, अजीत सीड्स, कावेरी सीड्स इत्यादि प्रमुख कंपनियां है। यह कंपनियां अच्छी गुणवत्ता वाले गेहूं बीज किसानों को उपलब्ध कराते हैं। ऐसी ही एक कंपनी महीको प्राइवेट लिमिटेड किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छा बीज उपलब्ध कराती है। जो मुकुट प्लस (MWL 6278) के नाम से जानी जाती है। यह एक अच्छी पैदावार देने वाली गेहूं किस्म है। गेहूं के इस किस्म के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे जानें-

महीको मुकट प्लस गेहूं किस्म की विशेषताएं

मुकुट प्लस (MWL 6278) गेहूं किस्म महीको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक रिसर्च किस्म है। यह एक अच्छी लंबाई वाले गेहूं किस्म है। इसकी लंबाई 105 से 110 सेंटीमीटर तक रहती है। इस गेहूं में कल्ले अधिक निकलते हैं। और तना मजबूत होता है। जिससे यह गिरने के प्रति सहनशील है। इसका दाना माध्यम मोटा होता है, और अंदर से सफेद और चमकदार होता है। गेहूं की यह किस्म रोटी बनाने के लिए अच्छी मानी जाती है। इसकी रोटी सफ़ेद और नर्म बनती है। यह किस्म पीला रतुआ और सफेद रतुआ रोगों से लड़ने की क्षमता रखती है।

घर से गेहूं का बीज बोने से पहले जांच लें ये बातें नहीं तो पछताना पड़ सकता है

महीको मुकुट प्लस गेहूं किस्म की पकाने का समय

गेहूं की यह किस्म पकाने में 110 से 115 दिन का समय लेती है।

महीको मुकुट प्लस गेहूं बीज का बजाई समय

गेहूं की इस किस्म की बिजाई आप समय पर और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते है। इस गेहूं का बजाई समय 20 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक का रहता है। यह कम समय पकाने वाली गेहूं है। इसलिए यह मार्च में चलने वाली हवाओं से गर्म हवाओं से पहले ही पक जाती है। जिससे अच्छी पैदावार निकाल कर देती है।

महीको मुकुट प्लस गेहूं किस्म की औसत पैदावार

गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार लगभग 25 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन यह किस्म 30 कुंतल प्रति एकड़ तक पैदावार देने की क्षमता रखती है। इसके लिए इसमें आपको अधिक अन्य किस्मो से अधिक खातों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। गेहूं की इस किस्म का 40kg बीज आपको 2500रु के लगभग आसानी से मिल जायेगा।

नोट-गेहूं की बिजाई करते समय कीटनाशक और फफूंदीनाशक से बीज उपचार अवश्य करें। ताकि आपकी फसल को रोगों से बचाव किया जा सके।

जिन किसान भाइयों ने मुकुट प्लस गेहूं बीज की पिछले वर्ष बिजाई की हो वह कृपया अपने अनुभव इस किस्म के बारे में जरूर शेयर करें। ताकि दूसरे किसान इससे लाभ ले सकें और इस बीच की बिजाई करने में आप उनकी सहायता कर सकते हैं। धन्यवाद!

FAQ

विश्व में गेहूं का भारत में कौनसा स्थान है?
विश्व का गेहूं उत्पादन में भारत का तीसरा स्थान है।

ये भी पढ़ें –पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा पसंद की जाने वाली गेहूं की खास उन्नत किस्म की करें बजाई

बंपर पैदावार के लिए कठोर, मोटे और चमकदार दाने वाली इस गेहूं किस्म की करें बजाई

गेहूं की पैदावार बढ़ाने के लिए आपको इन तीन पत्तियों का हरा रखना जरूरी है:गेहूं की पैदावार तीन पत्तियों पर निर्भर करती है

बंपर पैदावार के लिए इस समय करें गेहूं की बिजाई

गेहूं बजाई की विधि

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment