गेहूं बिजाई में डीएपी से भी ताकतवर इस खाद का इस्तेमाल करें(2024):डीएपी और एमएपी में अंतर जानें

By Kheti jankari

Updated on:

गेहूं बिजाई में डीएपी से भी ताकतवर इस खाद का इस्तेमाल करें

गेहूं बिजाई में डीएपी से भी ताकतवर इस खाद का इस्तेमाल करें। डीएपी और एमएपी (MAP) में अंतर जानें। डीएपी (DAP) खाद के बारे में जानें। एमएपी (MAP) खाद के बारे में जानें। डीएपी (DAP) और एमएपी (MAP) कौनसा अच्छा है। मिटटी के लिए सबसे अच्छा खाद।

इस वैज्ञानिक तरीके से करें गेहूं बिजाई से पहले बीज उपचार

किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की समय पर बिजाई के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है। इस समय लगभग सभी किसान भाई अपनी गेहूं की बिजाई शुरू कर दी है, या कुछ करने वाले हैं। रबी की फसल यानी गेहूं की बिजाई में अक्सर डीएपी खाद की किल्लत पिछले दो-तीन वर्षों से देखी जा रही है। किसानों को डीएपी महंगे दामों पर मिल रहा है। या उन्हें डीएपी के साथ कुछ अन्य चीजों को जबरदस्ती दिया जाता है। जिससे किसान का भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसलिए किसान भाई डीएपी (DAP) के स्थान पर एक दूसरे खाद एमएपी (MAP) का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो डीएपी (DAP) से भी अधिक ताकतवर है, और उसमें फास्फोरस की मात्रा डीएपी (DAP) से अधिक है। इस खाद के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे जानें-

डीएपी (DAP) खाद के बारे में जानें

डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) में 18% नाइट्रोजन और 40% फास्फोरस होती है। लेकिन इसमें से 39% फास्फोरस मिट्टी के साथ घुलनशील होती है। जिसको पौधे ग्रहण कर सकते हैं। डीएपी का पीएच मान 7.5 होता है। इसलिए जिनकी की मिट्टी का पीएच मान अधिक है। उन्हें डीएपी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

बंपर पैदावार के लिए कठोर, मोटे और चमकदार दाने वाली इस गेहूं किस्म की करें बजाई

एमएपी (MAP) खाद के बारे में जानें

एमएपी (मोनो अमोनियम फॉस्फेट) में 11% नाइट्रोजन और 52% फास्फोरस होती है। जिसमें से 44.5% फास्फोरस पानी के साथ घुलनशील होती है। जो मिट्टी में आसानी से घुल जाती है। एमएपी का पीएच मान 3.5 के लगभग होता है। इसलिए जिन खेतों की मिट्टी का पीएच मान अधिक है। वहां एमएपी (MAP) का प्रयोग करना आपके लिए सही रहता है।

डीएपी (DAP) और एमएपी (MAP) कौनसा अच्छा है

डीएपी (DAP) और एमएपी (MAP) दोनों का इस्तेमाल मिटटी में बजाई के समय किया जा सकता हैं। इन दोनों खादों में जो आपको आसानी से मिल जाए। आप उस खाद का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन एमएपी (MAP) डीएपी (DAP) से अधिक ताकतवर खाद होता है। क्योंकि इसमें फास्फोरस की मात्रा डीएपी (DAP) से अधिक होती है। और इसक पीएच मान भी डीएपी (DAP) कम होने की वजह अधिक पीएच लेवल वाली मिट्टी में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। यह खाद आपकी मिट्टी को खराब नहीं करेगा। पिछले वर्ष किसानों को सरकार ने यह खाद थोड़ी मात्रा में प्रयोग करने के लिए था। लेकिन इस वर्ष ये खाद पर्याप्त मात्रा में किसानों को मिलेगा।

जो किसान भाइयों एमएपी (MAP) का इस्तेमाल पहले अपनी फसल में कर चुके हैं। वह कृपया इसके रिजल्ट कमेंट के माध्यम से बताएं। ताकि किसानों को पता चल सके, कि वह डीएपी (DAP)के स्थान पर एमएपी (MAP) का इस्तेमाल करें। क्योंकि डीएपी (DAP) को लेने में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और डीएपी (DAP) उन्हें बाजार भाव से अधिक दामों पर मिलता है। धन्यवाद!

FAQ

डीएपी की जगह कौन सी खाद डालें?
डीएपी की जगह आप NPK-12-32-16, SSP, और MAP का इस्तेमाल कर सकते है।

ये भी पढ़ें- पैदावार के मामले में इस गेहूं किस्म का नहीं है कोई मुकाबला

ऐसी गेहूँ किस्म जिसका आपको 55kg से 60kg बीज प्रति एकड़ डालना जरूरी है

धान के जैसे पैदावार देने वाली गेहूं की सबसे अच्छी किस्म

लेट बजाई और रोगों से लड़ने की क्षमता रखने वाली इस खास गेहूं किस्म की बिजाई करें

गेहूं में जड़ों के पास दिखने लगा गुलाबी सुंडी का प्रकोप

कल्लर जमीन या जल भराव वाले क्षेत्रों के लिए जानी जाती है गेहूं की यह किस्म

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

4 thoughts on “गेहूं बिजाई में डीएपी से भी ताकतवर इस खाद का इस्तेमाल करें(2024):डीएपी और एमएपी में अंतर जानें”

  1. सी 306 गेहुं खानें में सबसे अच्छी है

    Reply
  2. श्रीमान जी 1 एकड़ खेत में गेहूं बिजाई के समय DAP या MAP की कितनी मात्रा का प्रयोग करना चाहिए

    Reply

Leave a Comment