किसान साथियों नमस्कार, गेहूं बिजाई का सही समय नवंबर माह होता है। लेकिन 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक गेहूं की अगाती बिजाई की जाती है। अधिक पैदावार देने वाली किस्म की बजाई अगेती करनी पड़ती है। जिससे वह पूरा समय ले सकें और अच्छी पैदावार निकाल कर दे सकें। गेहूं एक ऐसी फसल है, जो कम पानी में और हल्की मिट्टी में भी अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। गेहूं की बिजाई लगभग पूरे भारत में की जाती है। लेकिन पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्से और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में गेहूं की बिजाई मुख्य तौर पर की जाती है। गेहूं एक शीतकालीन फसल है। जिसकी बजाई रबी के सीजन में की जाती है। गेहूं की एक ऐसी किस्म जो करनाल के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई है। जिसका नाम डब्ल्यू-327 (करण शिवानी) के नाम से प्रसिद्ध है। गेहूं की इस किस्म ने पिछले वर्ष काफी अच्छे पैदावार निकाल कर दी है। गेहूं की इस किस्म के बारे में आगे संपूर्ण जाने-
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित गेहूं किस्म PB-725 की विशेषताएं जानें
डब्ल्यू-327 गेहूं किस्म की विशेषताएं
डब्ल्यू-327 गेहूं किस्म करण शिवानी के नाम से जानी जाती है। यह गेहूं किस्म भारतीय कृषि गेहूं एवं जो अनुसंधान करनाल (हरियाणा) द्वारा बनाई गई है। गेहूं की यह बेहद ही खास किस्म है। यह किस्म सफ़ेद रतुआ, पीला रतुआ और भूरा रतुआ रोगों के प्रति सहनशील है। इस किस्म का दाना मोटा होता है। इसके 1000 दानों का वजन 48 ग्राम के आसपास तक रहता है। इस गेहूं की में जिंक की मात्रा 40.6 पीपीएम तक रहती है। जिससे यह किस्म खाने में सबसे अच्छी रहती है। इस किस्म में गर्मी सहन करने की शक्ति अधिक होती है।
डब्ल्यू-327 गेहूं किस्म का पकाने का समय
गेहूं की यह किस्म पकाने में लगभग 155 से 160 दिन का समय लेती है।
डब्ल्यू-327 गेहूं किस्म का बजाई समय
गेहूं की इस किस्म से अच्छी पैदावार लेने के लिए आपको इसकी बजाई अगेती करनी पड़ेगी। अगर आप इस किस्म से उच्च पैदावार लेना चाहते हैं। तो इस किस्म को आप 25 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच इसकी बिजाई अवश्य कर दें।
डब्ल्यू-327 गेहूं किस्म की औसत पैदावार
गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार 30 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन इस गेहूं किस्म की आप अगर समय पर बजाई करते हैं। तो आप इसे 32 से 35 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार आसानी से ले सकते हैं। इसके लिए आपको दूसरी किस्मों से अधिक खाद डालना पड़ेगा।
नोट-गेहूं की बिजाई करते समय कृपया बीज उपचार आवश्यक कर लें। बीज उपचार कीटनाशक और फफूंदीनाशक दोनों से करें।
जिन किसान भाइयों ने डब्ल्यू-327 गेहूं किस्म की पिछले वर्ष बिजाई की हो। वह कृपया इस बीज के बारे में अपने विचार अवश्य साझा करें। ताकि दूसरे किसान इससे लाभ ले सके। धन्यवाद!
FAQ
गेहूं में कितनी बार खाद डालें?
गेहूं की फसल में 3 से 4 बार खाद डालना जरूरी होता है।
ये भी पढ़ें –सबसे अधिक बजाई की जानें वाली गेहूँ किस्म HD-2967 की खूबियाँ जानें
गेहूँ की टॉप 5 रिसर्च किस्में(2023)|Top 5 research varieties of wheat
गन्ने की बुवाई करते समय कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई खाद पद्धति को जानें
Utter perdaish Mai paidawar achee daiga
हाँ
W 327 ki ak bori 40 kg chahiye
Kab tak milege
नजदीकी बीज विक्रेता से सम्पर्क करें।
327 gehuka beej kbmilega
नजदीकी बीज विक्रेता से संपर्क करें।
Kahan per milega
नजदीकी दुकानदार से संपर्क करें।
W327Genhu50Kg
327 gehuka beej
Ji sar kahan per milega iske liye contact number bataiye
कहाँ चाहिए आपको बीज
Karnal ka yah beej milega
Kahan per milega
कम पानी में पकाने वाली गेहूं की जानकारी दीजिए
dbw 187
नमस्कार जी
W 327 एमपी ैं में बोया जा सकता है।
हाँ
Mp me chahiye Shajapur me ap avelebal karaye jaldi sir arjent pliage