लाल सड़न रोग से बचाव और अच्छे जमाव के लिए गन्ना बुवाई के समय ये बातें ध्यान रखनी जरूरी:Important things to keep in mind during sugarcane sowing

By Kheti jankari

Published On:

Follow Us
Important things to keep in mind during sugarcane sowing

किसान साथियों नमस्कार, वसंतकालीन गन्ने की बुवाई शुरू हो चुकी है। यह बुवाई फरवरी से मार्च के बीच की जाती है, और ये गन्ना बिजाई का सबसे सही समय माना जाता है। इस समय की बुवाई किया हुआ गन्ना किसानों को सबसे अच्छी पैदावार निकाल कर देत है। और किसान एक अच्छा लाभ कमाते हैं। इस लेख में मैं आपको गन्ने बिजाई के समय हमें कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए। जिससे हमारे गन्ने की फसल रेड रॉट (लाल सड़न) जैसे खतरनाक रोगों से बचे रहे ओर इसमें जमाव भी 100% निकलकर आए। गन्ने की सुरक्षा के लिए आप गन्ना बिजाई के समय नीचे दी गई कुछ सावधानियों को अपना सकते हैं।

गन्ने की खेती से अधिक पैदावार लेने के सिंपल तरीके:प्रगतिशील किसान का अनुभव

गन्ना बुवाई के दौरान ध्यान रखने वाले महत्वपूर्ण बातें

  • गन्ना बुवाई से पहले खेत की तैयारी के समय हमें गहरी जुताई एमबी पलाऊ के द्वारा अवश्य करनी चाहिए।
  • किसान साथियों गन्ना बुवाई में खूड़ से खूड़ की दुरी कम से कम चार फुट रखें। ताकि गन्ने में अच्छे से फुटाव हो सके और गन्ने में बीज भी कम मात्रा में लगे।
  • गन्ना बुवाई में 8 से 10 महीने की उम्र के गन्ने का प्रयोग करना अति आवश्यक होता है। ताकि गन्ने का अच्छे से जमाव हो सके।
  • गन्ना बुवाई से पहले बीज उपचार और भूमि उपचार अवश्य करें। भूमि उपचार के लिए आप ट्राइकोडर्मा पाउडर का प्रयोग कर सकते हैं।
  • गन्ने की फसल में जमाव और फुटाव को बढ़ाने के लिए बीज के ऊपरी आधे हिस्से की बिजाई करें।
  • गन्ना बुवाई के समय एक या दो आंख की कांची का प्रयोग करें।
  • गन्ना बुवाई में बीज डालने से पहले खुड़ों में दो ट्राली देसी गोबर की खाद के साथ 2 बैग डीएपीएक बैग पोटाश खाद का प्रयोग अवश्य करें।
  • गन्ना बुवाई के समय एक अच्छे कीटनाशक और फफूंदीनाशक को खूडों में अवश्य प्रयोग करें। जिससे आपकी फसल फंगस और कीट रोगों से बची रहे।
  • गन्ना बुवाई के तुरंत बाद खरपतवार नियंत्रण के लिए एक से डेढ़ किलोग्राम एट्राजिन या पेंडीमेथालिन 30% ईसी की दो लीटर मात्रा को 250 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ स्प्रे करें। ध्यान रहे ये स्प्रे करते समय खेत में नमी का होना आवश्यक है।

अगर आप ऊपर दी गई इन बातों को ध्यान में रखकर अपने गन्ने की फसल की बुवाई करते हैं। तो आपको काफी अच्छा जमाव देखने को मिलेगा और आपकी फसल में कल्लों का फुटाव भी बेहतर होगा। किसान साथियों आप शुरू से ही अच्छे प्रबंधन करके कम खर्च में अपनी फसल से अच्छी पैदावार ले सकते हैं। आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें- लहसुन में लगने वाले सबसे ख़तरनाक फफूंदी जनित रोग:लहसुन की ऊपर की पत्तियों का सूखना,कैसे करें रोकथाम:सम्पूर्ण जानें

CO-0238 गन्ना किस्म का बाप है करनाल की यह गन्ना किस्म

हल्की मिटटी और कम पानी वाली जमीन में करें इस गन्ना किस्म की बिजाई:गन्ने के राजा कही जाने वाली किस्म

गन्ने को स्वस्थ रखने का तरीका:अधिक पैदावार, रोगों से छुटकारा पाएं

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Subscriber YouTube

Subscriber Now

Leave a Comment