गन्ने में मोथा घास को जड़ से खत्म कैसे करें:medicine to root out motha grass

By Kheti jankari

Published on:

गन्ने में मोथा घास को जड़ से खत्म कैसे करें

गन्ने में मोथा घास को जड़ से खत्म कैसे करें:- किसान साथियों नमस्कार, गन्ना एक लंबे समय में पकने वाली फसल है। गन्ने कई तरह के खरपतवार उगते हैं। इसमें चौड़ी पत्ती, सकरी पत्ती और मोथा कुल के मुख्या खरपतवार हैं। सकरी पत्ती और चौड़ी पत्ती वाले घास तो निराई-गुड़ाई से आसानी से कंट्रोल हो जाते हैं। लेकिन मोथा एक ऐसा घास है। जो निराई-गुड़ाई से भी कंट्रोल नहीं होता। अगर आप इसका प्रबंधन निराई-गुड़ाई द्वारा करते हैं। तो यह अगले दिन दोबारा से उग जाता है। इसलिए मोथा घास को हमें खरपतवार नाशक दवाइयां का प्रयोग करके ही नष्ट करना पड़ता है। खरपतवार नाशक दवाइयां का वैसे तो कहीं ना कहीं फसलों पर भी प्रभाव पड़ता है। लेकिन किसानों को मजबूरी में इनका प्रयोग करना ही पड़ता है। गन्ने में मोथा घास को खत्म करने के लिए सबसे बेस्ट दवाइयां के बारे में जानकारी नीचे इस लेख में दी गई है।

गन्ने में कल्लों के फुटाव के लिए सबसे दमदार दवाई:गन्ने में एथ्रेल का प्रयोग

गन्ने में मोथा घास के लिए मुख्या खरपतवार नाशक

गन्ने में मोथा घास के लिए खरपतवार नाशकों की बात करें। तो बाजार में आपको कई तरह के खरपतवार नाशक देखने को मिल जाते हैं। मोथा के सबसे स्पेशल दवाई सेम्प्रा (धानुका) हेलोसल्फ्यूरॉन मिथाइल 75%wg के नाम से आती है। यह दवाई खरपतवार नाशकों को नष्ट करने में 15 से 20 दिन का समय ले लेती है। और इसमें लगभग आपको दो पानी देने पड़ते हैं। लेकिन यह मोथा घास को जड़ से खत्म कर देती है। इसके अतिरिक्त मोथा घास को मारने के लिए बाजार में साइनो (अतुल) क्लोरिमुरॉन इथाइल 25% WP और साथी (यूपीएल) पायरोटेकसल्फ्यूरॉन इथाइल 10% WP के उत्पाद देखने को मिल जाते हैं। आप इन दवाइयां का प्रयोग भी मोथा घास को नष्ट करने के लिए कर सकते हैं। इनके भी किसानों द्वारा काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैं। खरपतवार नाशकों का रिजल्ट आपके प्रयोग करने के तरीके पर निर्भर करता है। कि आप किस तरह से दवाइयां का प्रयोग करते है।

गन्ने में मोथा घास को जड़ से खत्म कैसे करें

खरपतवार नाशकों का प्रयोग से अच्छे रिजल्ट लेने के लिए वैसे तो खेत में नमी का होना आवश्यक रहता है। लेकिन आप खरपतवार नाशक दवाइयां का प्रयोग कई प्रकार से कर सकते हैं। खरपतवार नाशक दवाइयां का प्रयोग आप पानी देने से एक से दो दिन पहले या फिर पानी देने के 1 से 2 दिन बाद तक प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन अगर आप पानी देने से पहले इन दवाइयां का प्रयोग करते हैं। तो इनके रिजल्ट काफी अच्छे देखने को मिलते हैं।

मोथा को सस्ते में कंट्रोल करने के लिए आपको साइनो (अतुल) क्लोरिमुरॉन इथाइल 25% WP 15 ग्राम और इसके साथ साथी (यूपीएल) पायरोटेकसल्फ्यूरॉन इथाइल 10% WP 160 ग्राम को आपस में मिलाकर आप प्रति एकड़ स्प्रे कर सकते हैं। यह स्प्रे 8 से 10 दिन में मोटा घास को जड़ से खत्म कर देगा। इसके साथ अगर आप सेम्प्रा (धानुका) हेलोसल्फ्यूरॉन मिथाइल 75%wg का प्रयोग करते हैं। तो यह भी आपकी मोथा घास को पूरी तरह से खत्म कर सकता है। लेकिन इसमें 15 से 20 दिन का समय लगता है। और सेम्प्रा (धानुका) दवाई काफी महंगी भी देखने को मिलती है। साइनो और साथी का प्रयोग करके आप आधे पैसों में मोथा घास को जड़ से खत्म कर सकते हैं। इसस्प्रे को आप कट नोजल से और खूडों में ही प्रयोग करें। इन सभी दवाइयों में आपको 200 लीटर से 250 लीटर पानी का प्रयोग करना आवश्यक है।

अगर आपके खेत में अन्य सकरी पत्ती या चौड़ी पट्टी वाले खरपतवार भी हैं। तो आप उनके साथ 24d 1 लीटर चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों के लिए और सेंकोर 200 ग्राम सकरी पत्ती वाले खरपतवारों के लिए भी साथ में मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं। इन दवाइयां आपस में मिलकर प्रयोग कर सकते है।

अगर किसान साथियों अपने मेरे द्वारा बताए गए तरीके से खरपतवार नाशक दवाइयां का इस्तेमाल किया है। आपको इसके कैसे रिजल्ट देखने को मिले। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें- गन्ने में जड़ों की वृद्धि करने का सही तरीका:क्या डालें, किस समय डालें, संपूर्ण जानें

पैडी गन्ने में रैटून मैनेजर का रोल:क्या फायदे, कैसे कार्य करता है, संपूर्ण जानें

गन्ने को स्वस्थ रखने का तरीका:अधिक पैदावार, रोगों से छुटकारा पाएं

गन्ने की टॉप 10 किस्में:Top 10 varieties of sugarcane

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment