किसानों में तहलका मचाएगी गेहूं ये किस्म:DBW-332 wheat variety

By Kheti jankari

Published on:

किसानों में तहलका मचाएगी गेहूं ये किस्म(2023)

किसान साथियों नमस्कार, भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक किसानों के लिए विभिन्न तरह की गेहूं की नई-नई किस्म विकसित करते हैं। भारतीय जो अनुसंधान पिछले काफी वर्षों से किसानों के लिए काम कर रहे है। एक किस्म को तैयार करने में 5 से 8 वर्ष का समय लग जाता है। इन वैज्ञानिकों ने पिछले वर्ष गेहूं की एक नई किस्म तैयार की है, जो DBW-332 के नाम से जानी जाती है। यह किस्म पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाके और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों के लिए बनाई गई है। इस किस्म की बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे जानें-

DBW-332 गेहूं किस्म की विशेषताएं

गेहूं की यह किस्म भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान संस्थान करनाल के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई। यह किस्म करण आदित्य के नाम से जानी जाती है। इस किस्म की लंबाई 100 सेंटीमीटर तक रहती है। माध्यम लंबाई होने के कारण इस किस्म में गिरने की संभावना कम रहती है। इस किस्म की बाली लंबी और दाने भी लंबे होते हैं। यह किस्म गर्मी सहन करने की क्षमता रखती है। इसलिए यह किसानों को अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। इस किस्म से आप कम खर्चे में अधिक पैदावार ले सकते हैं। क्योंकि इस किस्म को किसी प्रकार के कीट या फफूंदी जनक रोग जैसे- पीला रतुआ, सफेद रतुआ या भूरा रतुआ रोग नहीं लगता।

DBW-332 गेहूं किस्म का पकने का समय

गेहूं की यह किस्म पकने में लगभग 156 दिन का समय लेती है। लेकिन अगर आप इस किस्म को संचित या असंचित क्षेत्र में बिजाई करते हो तो, दोनों क्षेत्रों में इसकी पकाने का समय अलग-अलग हो सकता है।

DBW-332 गेहूं किस्म का बजाई समय

गेहूं की यह किस्म अगेती बिजाई के लिए उपयुक्त रहती है। इसलिए इस किस्म को 25 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक बिजाई कर देनी चाहिए। लेट बजाई में यह किस्म आपको अच्छे पैदावार निकल कर नहीं देगी। इसलिए इसकी समय पर बिजाई करें।

DBW-332 गेहूं किस्म की औसत पैदावार

गेहूं की इस किस्म की पैदावार आपकी मिट्टी और जलवायु पर निर्भर करता है। अगर आपकी मिट्टी उपजाऊ है, तो यह किस्म आपको अच्छी पैदावार निकाल कर देगी। इस किस्म की औसत पैदावार 28 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन इस किस्म से आप 32 कुंतल प्रति एकड़ तक अधिकतर पैदावार ले सकते हैं।

नोट-गेहूं की बिजाई करते समय फुफंदीनासक और कीटनाशक से बीज उपचार अवश्य करें।

जिन किसान भाइयों ने पिछले वर्ष गेहूं की इस किस्म की बिजाई की है। वह कृपया इस किस्म के बारे में अपने सुझाव अवश्य दें। ताकि दूसरे किसान भी आपके सुझाव का फायदा उठा सकें। धन्यवाद!

FAQ

1 एकड़ में कितना गेहूं पैदा होगा?
एक एकड़ में 25 से 28 क्वांटल तक पैदावार आसानी से दे देता है।

ये भी पढ़ें- पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित गेहूं किस्म PB-725 की विशेषताएं जानें

वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई गेहूं की खास किस्म जो देती है 32 से 35 कुंतल प्रति एकड़ तक पैदावार

गेहूं की इन किस्मों को आपस में मिलाकर करें बजाई मिलेगी अधिक पैदावार

स्वादिष्ट रोटी के लिए करें इस गेहूं किस्म की बिजाई

तेज हवाएं और अत्यधिक गर्मी को सहन करने वाली गेहूं की नई किस्म

पैदावार के मामले में इस गेहूं किस्म का नहीं है कोई मुकाबला

मात्र 13 किलो यूरिया में तैयार करें अपनी गेहूं की फसल:कम खर्च में ऐसे लें अधिक पैदावार

Kheti jankari

खेती जानकारी एक ऐसी वेबसाइट है। जिसमें आपको कृषि से जुड़ी जानकारी दी जाती है। यहां आप कृषि, पशुपालन और कृषि यंत्रों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Related Post

Leave a Comment