PBW उन्नत-343 गेहूं किस्म की विशेषताएं:PBW UNAT-343 Wheat Variety

By Kheti jankari

Updated on:

किसानों के बीच सबसे लोकप्रिय गेहूं किस्म के बारे में जानें(2023)

नमस्कार किसान साथियों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत में विभिन्न कृषि संस्थान अलग-अलग राज्यों में गेहूं की अनेक किस्मों की रिसर्च करते हैं। और अलग-अलग किस्मों को तैयार करके उन्हें किसानों तक पहुंचने का कार्य करते है। जिससे किसान अच्छी पैदावार लेते हैं, और अधिक लाभ कमाते हैं। ऐसी ही एक किस्म वर्ष 2007-08 में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई थी। जो PBW-343 के नाम से जानी जाती है। एक समय में इस किस्म की बजाई 80% भूमि पर की जाती थी। गेहूं की यह एक लोकप्रिय किस्म है। इस किस्म के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे जानें-

wheat variety of dehaat

PBW उन्नत-343 गेहूं किस्म की विशेषताएं

PBW उन्नत-343 गेहूं किस्म पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की एक रिसर्च गेहूं किस्म है। जो वर्ष 2007-08 में बनाई गई थी। यह एक पुरानी किस्म है, जिसमें पीले रतुआ रोग की शिकायत होने की वजह से इसको 2017 में वैज्ञानिकों ने दोबारा से इस किस्म में सुधार करके इसे पीला रतुआ और भूरा रतुआ रोगों के प्रति सहनशील बनाया और इस किस्म को नया नाम दिया गय- PBW उन्नत-343. यह एक ऐसी किस्म है, जो बड़े स्तर पर भारत में बिजाई की जाती है। इस किस्म का उत्पादन अन्य किस्म के मुकाबले अधिक रहता है। इसकी किस्म के पौधे की लम्बाई 100 सेंटीमीटर के लगभग रहती है। लेकिन यह किस्म गिरने के प्रति सहनशील है। इसकी नाली मोटी और दाना चमकदार होता है।

PBW उन्नत-343 गेहूं किस्म की औसत पैदावार

गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार 23 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन अच्छी देखभाल करके आप इस किस्म से 26 कुंतल प्रति एकड़ तक की अधिक पैदावार ले सकते हैं।

PBW उन्नत-343 गेहूं किस्म का पकाने का समय

गेहूं की यह किस्म पकने में लगभग 155 दिन का समय लेती है। लेकिन अलग क्षेत्र में इसका पकने का समय अलग होता है। पकने का समय जलवाऊ पर निर्भर करता है।

किसानों के बीच सबसे लोकप्रिय गेहूं किस्म के बारे में जानें(2023)
किसानों के बीच सबसे लोकप्रिय गेहूं किस्म के बारे में जानें(2023)

PBW उन्नत-343 गेहूं किस्म का बजाई समय

गेहूं की इस किस्म की बजाई आप 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक कर सकते है। यह एक अधिक समय में पकने वाली गेहूं इसलिए इसकी बजाई आप जल्दी करें ताकि मार्च में चलने वाली गर्म हवाओं से फसल बची रहे।

नोट- गेहूं की बजाई करते समय फफूंदी नाशक और किट नाशक से बीज उपचार जरूरी करे। ताकि फसल को लगने वाले रोगों से बचाव किया जा सके।

जिन किसानों ने इस गेहूं गेहूं किस्म की पहले बजाई की है, कृपा करके कमेंट में अपने सुझाव अवश्य दें। ताकि दूसरे किसान इससे लाभ ले सकें। धन्यवाद!

FAQ

गेहूं का आटा कितने दिन में खराब होता है?
गेहूं का अट्टा 2 से 3 महीने तक खराब नहीं होता।

ये भी पढ़ें- श्रीराम सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी बजाई आप अगेती और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं

अधिक भूसे के लिए गेहूं की इस खास किस्म की बिजाई करें

चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित गेहूं किस्म डब्ल्यू एच–1270 की विशेषताएं जानें

गर्मी सहन करने वाली गेहूं की सबसे अच्छी किस्म

कम पानी वाली जमीन में भी अच्छी पैदावार देती है गेहूं की यह खास किस्म

गेहूं की उन्नत किस्में

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment