श्रीराम सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी बजाई आप अगेती और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं(2023):best wheat variety

श्रीराम सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी बजाई आप अगेती और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं(2023)। best wheat variety.श्रीराम सुपर-231 गेहूं किस्म की विशेषताएं। श्रीराम सुपर-231 गेहूं किस्म का पकाने का समय। श्रीराम सुपर-231 गेहूं किस्म का बजाई समय। श्रीराम सुपर-231 गेहूं किस्म की औसत पैदावार। गेहूं की टॉप किस्म। गेहूं की सबसे अच्छी किस्म। अधिक पैदावार देने वाली गेहूं किस्म।

Pusa veshash wheat variety

श्रीराम सीड्स भारत में किसानों के लिए अनेक फसलों के अच्छे-अच्छे बीज तैयार करती है। ऐसे ही श्रीराम सीड्स ने गेहूं की भी अनेक किस्में किसानों के लिए तैयार की हैं। जिनमें से प्रमुख किस्में – श्रीराम सुपर-272, श्रीराम सुपर-231, श्रीराम सुपर-252, श्रीराम सुपर-303 और श्रीराम सुपर-111 है। गेहूं की इन किस्म की बिजाई लगभग पूरे भारत में की जाती है। श्रीराम सीड्स वर्ष 2009 से किसानों के लिए बीजों का निर्माण करती है। ऐसी एक किस्म जिसकी बजाई आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं। वह श्रीराम सीड्स द्वारा बनाई गई थी। इस किस्म का नाम श्रीराम सुपर-231 है। गेहूं की इस किस्म के बारे में आगे संपूर्ण जाने-

श्रीराम सुपर-231 गेहूं किस्म की विशेषताएं

श्रीराम सुपर-231 गेहूं किस्म श्रीराम सीड्स इंडिया लिमिटेड की एक रिसर्च किस्म है। यह एक मध्यम लंबाई वाली गेहूं किस्म है। इसकी लंबाई लगभग 103 से 105 सेंटीमीटर तक रहती है। इस किस्म में भूसे की मात्रा भी अन्य किस्म के मुकाबले अधिक होते हैं। इस किस्म की बालियां लंबी और दाने चमकदार और कठोर होते हैं। इस किस्म की बिजाई आप यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कर सकते हैं। इस किस्म का फुटाव अन्य किस्मो के मुकाबले अधिक होता है। यह किस्म गिरने के प्रति सहनशील है। इसके 1000 दोनों का वजन 48 ग्राम के लगभग होता है। यह किस्म पीले रतुआ और भूरा रतुआ रोगों के प्रति सहनशील है। इस किस्म की एक बाली से 60 से 70 दाने आसानी से निकल आते हैं।

एचडी-3385 की विशेषताएं जानें

श्रीराम सुपर-231 गेहूं किस्म का पकाने का समय

गेहूं की यह किस्म 125 से 130 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इस किस्म से 80 दिन के लगभग बलियाँ निकालनी शुरू हो जाती हैं।

श्रीराम सुपर-231 गेहूं किस्म का बजाई समय

गेहूं की इस किस्म की बिजाई करने का सही समय 10 नवंबर से लेकर और 20 दिसंबर तक का रहता हैं। यह गेहूं की एक ऐसी किस्म है, जिसकी बजाई आप समय पर या पिछेती कर सकते हैं। इस किस्म की बिजाई किसान पूरे दिसंबर भी करते हैं, तब भी यह किसानों को अच्छी पैदावार निकालकर देती है।

श्रीराम सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी बजाई आप अगेती और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं(2023)
श्रीराम सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी बजाई आप अगेती और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं(2023)

श्रीराम सुपर-231 गेहूं किस्म की औसत पैदावार

गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार 24 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन अच्छी देखभाल और समय पर खाद डालकर, आप इस किस्म से 28 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार ले सकते हैं।

नोट-गेहूं की बिजाई करते समय फफूंदी नाशक और कीटनाशक से बीज उपचार अवश्य करें।

जिन किसान भाइयों ने श्रीराम सुपर-231 गेहूं किस्म की बिजाई की है। कृपया वह अपने सुझाव अवश्य दें, ताकि दूसरे किसान इससे लाभ ले सकें। धन्यवाद!

FAQ

187 गेहूं की पैदावार कितनी है?
187 गेहूं किस्म 25 क्वांटल प्रति एकड़ तक पैदावार आसानी से दे देती है।

ये भी पढ़ें- वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई गेहूं की खास किस्म जो देती है 32 से 35 कुंतल प्रति एकड़ तक पैदावार

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित गेहूं किस्म PB-725 की विशेषताएं जानें

DBW-303, DBW-222 और DBW-187 गेहूं किस्मों की खासियत जानें

गेहूं किस्मों में सबका बाप है ये गेहूं किस्म(2023):श्रीराम सीड्स की सबसे अधिक पैदावार देने वाली गेहूं किस्म

पैदावार के मामले में इस गेहूं किस्म का नहीं है कोई मुकाबला

11 thoughts on “श्रीराम सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी बजाई आप अगेती और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं(2023):best wheat variety”

Leave a Comment