किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की फसल 50 से 60 दिनों तक अपने कल्लों का फुटाव करती है। उसके बाद गेहूं की नाली माँ गांठे बननी शुरू हो जाती हैं। गेहूं में जितना अधिक कल्लों का फुटाव होगा उतनी ही बालियाँ निकलेंगी। बालियों की संख्या अधिक होने से आपकी पैदावार। तो बढ़ेगी लेकिन इस समय जितना फुटाव होना होता है। वह हो लेता है। अब हमें गेहूं में कुछ ऐसा करना होता है। जिससे गेहूं तेजी से बढ़वार ले और उसकी नाली नीचे से ही मजबूत होकर चले। जिससे वह गिरने के प्रति सहनशील बने। इस लेख में मैं आपको 50 से 60 दिनों पर गेहूं में प्रयोग होने वाले दो ऐसे दमदार स्प्रे के बारे में बताऊंगा। जिनका प्रयोग करके आप अपनी गेहूं की नाली को मोटी और मजबूत बना सकते हैं। जिससे आपकी गेहूं की पैदावार बढ़ सके।
गेहूं की फसल में बंपर पैदावार के लिए पहले पानी देने का सही समय जानें
गेहूं की फसल के लिए दमदार स्प्रे
किसान साथियों गेहूं की फसल में पैदावार और बढ़वार को बढ़ाने के लिए आप नीचे दिए गए इन 2 स्प्रे में से किसी भी स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन दोनों स्प्रे को भी 10 से 15 दिन के अंतराल अपनी गेहूं की फसल में प्रयोग कर सकते हैं। इसके आपको इतने अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। कि आप हर साल गेहूं की फसल में इस स्प्रे का इस्तेमाल करेंगे।
- 100 ग्राम चेल्टेड जिंक, 100 ग्राम चेल्टेड आयरन, 1kg मैग्नीशियम सल्फेट, 500 ग्राम मैगनीज और 1kg यूरिया को आपस में घोल बनाकर 200 से 250 लीटर पानी में प्रति एकड़ स्प्रे करें। इससे आपकी फसल में सभी तरह के न्यूट्रिशन की पूर्ति हो जाएगी और आपकी फसल की नाली मोटी और मजबूत बनेगी। यह फार्मूला काफी सारे किसानों द्वारा प्रयोग किया जाता है। इसके उनको काफी अच्छी रिजल्ट देखने को मिलते हैं।
- NPK-19-19-19 किलोग्राम प्रति एकड़ और इसके साथ आपको बायोवीटा (पीआई) या सागरिका की 250ml से 300ml मात्रा प्रति एकड़ लेकर इन सब का घोल बनाकर अपनी फसल पर स्प्रे करें। यह स्प्रे करने के बाद आपको एक सप्ताह के अंदर ही इसके काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे और आपकी फसल काफी अच्छे से बढ़वार करेगी और आपको पिछले साल से अधिक पैदावार मिलेगी।
नोट- किसान साथियों ऊपर बताए गए इन तरीकों का प्रयोग मैंने खुद अपनी फसल पर किया है। इसके मुझे काफी अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। इसलिए मैं यह आपके साथ साझा कर रहा हूं।
आपको मेरे द्वारा दी की जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!
ये भी पढ़ें- गेहूं की खेती कैसे करें
गेहूं में जिंक डालें या नहीं:जानें कृषि सलाहकार इस बारे में क्या कहते है
गेहूं में खरपतवार नाशकों का नुक्सान या कोई रोग,कैसे करें पहचान