गेहूं की पैदावार कम होने का सबसे बड़ा कारण:कैसे करें बचाव, मार्च अप्रैल में जरूरी कार्य:Main measures to protect wheat from Heat stress

By Kheti jankari

Published on:

गेहूं की पैदावार कम होने का सबसे बड़ा कारण

किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की पैदावार कम होने के कई कारण होते हैं। इसमें मौसम के साथ-साथ आपका सही समय पर बजाई ना करना, सही समय पर पानी और खाद का प्रबंध न करना भी हो सकता है। आप कौन-से बीज का चुनाव कर रहे हैं। इस पर भी आपकी पैदावार काफी हद तक निर्भर करती है। गेहूं की पैदावार की बात करें, तो गेहूं की पैदावार बढ़ाने के लिए आपको उसमें समय पर सभी कार्य करने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप सभी कार्य समय पर करते हैं। तब भी कई बार गेहूं की पैदावार कम निकलती है। इसके कुछ मुख्य कारण नीचे बताए गए हैं।

गेहूं में पीला रतुआ रोग:Identification of yellow rust disease in wheat

गेहूं की पैदावार कम होने का मुख्या कारण

अगर आपने समय पर अपनी गेहूं की बिजाई की है। उसमें खाद और पानी का प्रबंध सही से किया है। फिर भी आपकी पैदावार कम निकल रही है। तो इसका मुख्य कारण गर्म हवाएं या समय से पहले गर्म मौसम होता हैं। क्योंकि पिछले वर्ष भी मार्च अप्रैल में गर्म हवाएं बहुत जल्दी चल गई थी। जिस कारण से दाना समय से पहले पक गया था। यानी वह सिकुड़ गया और आपकी पैदावार कब निकली। फूल और बुर अवस्था में गर्म हवाएं चलने से सबसे अधिक नुकसान होता है। हीट स्ट्रेस आपकी गेहूं की पैदावार को 30 से 40% तक कम कर सकती है। गेहूं की कटाई आमतौर पर 14 अप्रैल से शुरू होती है। लेकिन पिछले वर्ष 14 अप्रैल तक किसानों ने अपनी गेहूं की कटाई खत्म कर दी थी।

गेहूं को हीट स्ट्रेस से बचने के मुख्य उपाय

हीट स्ट्रेस से बचने के वैसे तो कोई मुख्य उपचार नहीं है। लेकिन फिर भी आप अपनी फसल में सही से पानी का प्रबंधन करके अपनी फसल को हिट स्ट्रेस से बचा सकते हैं। इसके लिए कुछ दवाइयां भी है। जो हीट स्ट्रेस से बचने के लिए आप प्रयोग कर सकते है। गैनेक्सा (यूपीएल) ऑर्थो सैलिसिलिक एसिड 0.6% की 500ml मात्रा प्रति एकड़ प्रयोग कर सकते हैं। या फिर स्टैन्स ग्रीन मिरेकल स्ट्रेस अलवीटोर की 500ml मात्रा प्रति एकड़ प्रयोग कर सकते हैं। इसके आपको काफी ज्यादा फायदे देखने को मिलेंगे।

आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें-गेहूं में आखिरी सिंचाई कब करें

गेहूं की बाली में दाने खाली रहने का कारण:कैसे करें बचाव, कुछ आसान तरीके

गेहूं की बुर (फूल) अवस्था में ध्यान रखने योग्य बातें

गेहूं में बोरोन का प्रयोग:गेहूं में बोरोन की कमी की पहचान

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment