गेहूं की फसल में बंपर पैदावार के लिए पहले पानी देने का सही समय जानें। गेहूं में पानी देने का सही तरीका जानें। गेहूं में पानी देने का सही समय जानें। पहले पानी पर डालें यह महत्वपूर्ण खाद। गेहूं की बंपर पैदावार के लिए करने योग्य कार्य। गेहूं की खेती।
बंपर पैदावार के लिए इस समय करें गेहूं की बिजाई
गेहूं की फसल में बंपर पैदावार के लिए पहले पानी देने का सही समय जानने, के लिए मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगा। जिससे आप अपने गेहूं की फसल में समय पर पानी लगाकर अपनी पैदावार को दो से तीन कुंतल प्रति एकड़ तक बढ़ा सकते हैं।
पहला पानी आपके कल्लों के फुटाव में महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। क्योंकि पानी आपकी फसल के लिए सबसे जरूरी होता है। यदि आप फसल में समय पर पानी देते हो, तो निश्चित ही आप अपनी फसल से अधिक पैदावार ले सकते हो। पानी के साथ-साथ हमें कुछ खादों को भी डालना पड़ता है। जिससे वह खाद पर्याप्त मात्रा में पानी के साथ घोलकर जमीन के नीचे चले जाएं और उन खादों का पूरा लाभ पौधे को मिल सके। इसलिए किसान भाइयों को खाद डालते समय विशेष सावधानी को बरतना पड़ती है।
गेहूं में पानी देने का सही समय जानें
गेहूं में पानी देने का समय आपकी बजाई करने के समय पर निर्भर करता है। अगर आपने गेहूं की बिजाई अक्टूबर में की है। तो आपको पहला पानी 20 से 25 दिन पर लगाना पड़ेगा। अगर आपने गेहूं की बिजाई नवंबर या दिसंबर में की है। तो आप 25 से 30 दिन पर पहला पानी लगाएं। क्योंकि उसे समय ठंड थोड़ी ज्यादा बढ़ जाती है, और रात को ओस अधिक पड़ती है। जिससे मिट्टी गीली रहती है। और आपको देरी से पानी देने की आवश्यकता पड़ती है। गेहूं में पानी आप अपनी मिटटी के हिसाब से कम या अधिक लगा सकते है। अगर आपकी मिटटी पानी को कम सोखती है, तो आपको हल्का पानी लगाना चाहिए। रेतली मिटटी में आप पानी भर कर भी लगा सकते है।
तेज हवाएं और अत्यधिक गर्मी को सहन करने वाली गेहूं की नई किस्म
पहले पानी पर डालें यह महत्वपूर्ण खाद
गेहूं में अधिक कल्लों के फुटाव के लिए हमें पहले पानी पर खाद और नुट्रिशन को पर्याप्त मात्रा में देना आवश्यक है। इस समय हमें आपकी गेहूं की फसल में 10kg कैल्शियम, 3kg सल्फर और 35kg यूरिया प्रति एकड़ डालना है। अगर आपकी मिट्टी ज्यादा चिकनी या और पानी को कम सोखती है, तो आप उसमें सल्फर के साथ 250ml सिलिकॉन स्टीकर मिलकर डालें। जिससे खाद मिट्टी में आसानी से नीचे चला जाए और पौधे उसको ग्रहण कर लें। अगर अपने बजाई के समय SSP या DAP का इस्तेमाल नहीं किया तो पहले पानी पर आप यूरिया के साथ SSP या DAP दाल सकते है।
जो किसान भाई इस तरीके से अपने गेहूं की फसल में पहला पानी और खाद प्रबंधन करते हैं। उनकी गेहूं अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। आप अपनी फसल में पानी के साथ कौन सा खाद लगाते है, कृपा कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। धन्यवाद!
FAQ
यूरिया खाद कितने दिन तक काम करता है?
यूरिया खाद आपकी फसल में डालने के 8 से 10 दिन तक कार्य करता रहता है।
ये भी पढ़ें – गेहूं बिजाई में डीएपी से भी ताकतवर इस खाद का इस्तेमाल करें(2023):डीएपी और एमएपी में अंतर जानें
पैदावार के मामले में इस गेहूं किस्म का नहीं है कोई मुकाबला
ऐसी गेहूँ किस्म जिसका आपको 55kg से 60kg बीज प्रति एकड़ डालना जरूरी है