गेहूं में आखिरी सिंचाई कब करें:Things to keep in mind while doing last irrigation in wheat

By Kheti jankari

Updated on:

गेहूं में आखिरी सिंचाई कब करें

गेहूं में आखिरी सिंचाई कब करें:- किसान साथियों नमस्कार, गेहूं में पानी देने का तरीका आपकी पैदावार को बढ़ा या घट सकता है। जितना जरूरी फसल में खाद और न्यूट्रिएंट्स होते हैं। उतना ही जरूरी सही समय पर पानी को चलाना भी होता है। बाली बनने के समय पौधे को पर्याप्त मात्रा में नमी की आवश्यकता होती है। लेकिन फिर भी किसान अक्सर इस समस्या में गिरे रहते हैं। कि वह आखिरी पानी कब चलाएं या आखिरी पानी कब बंद करें। इसके लिए मैं आपको कुछ तरीका बताऊंगा। जिसको ध्यान में रखकर आप आखरी पानी दे सकते हैं।

गेहूं की बाली में दाने खाली रहने का कारण:कैसे करें बचाव, कुछ आसान तरीके

गेहूं में आखिरी सिंचाई कब करें

गेहूं में आखिरी सिंचाई हर क्षेत्र और जमीन में अलग-अलग होती है। गेहूं में बालियां निकलने के समय खेत में पर्याप्त नमी का होना बहुत ज्यादा आवश्यक है। अगर आपके खेत में पर्याप्त नमी है, तो आपको पानी चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसका अंदाजा आप खुद लगाएं कि आपके खेत में नमी है या नहीं। अगर नमी कम है, और जमीन सुखी है तो आप पानी चला सकते है।

गेहूं में आखरी पानी कब बंद करें। इसके लिए आप आगे बताई कुछ बातें ध्यान रख सकते है। जब आपकी बाली गेहूं की बाली के नीचे वाले दाने हल्के पीले पड़ने शुरू हो जाते हैं, तो आपको उसे समय के बाद पानी देने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसके लिए आप एक दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं, जब आपकी गेहूं के दाना को दबाकर देखते हैं, और दाना हल्का सा दबता तो है, लेकिन दूध नहीं निकलता। तो इस समय के बाद आपको पानी देने की आवश्यकता नहीं पड़ती। अगर आपके खेत में यह स्टेज नहीं आई, तो आपको पर्याप्त नमी बनाए रखने की आवश्यकता है।

गेहूं में आखिरी सिंचाई करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

गेहूं में आखिरी सिंचाई करते समय हमें कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। नहीं तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आखरी पानी पर आपके भूसे की क्वालिटी भी निर्भर करती है। इसके लिए हमें नीचे दी गयी कुछ बताऊं को ध्यान में रखना काफी जरूरी है।

  • गेहूं में हमें आखिरी सिंचाई हल्की करनी चाहिए। गेहूं में पानी खड़ा ना करना करें।
  • दूसरा पानी चलाने से पहले किसान साथी जांच लें। कि आगे का दो-तीन दिन के मौसम में हवा ना हो। अगर तेज हवाएं चलती हैं, तो इस समय गेहूं को गिरने की संभावनाएं बनी रहती हैं।
  • अगर आपके खेत में पर्याप्त नमी है, तो आपको बार-बार पानी चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। ताकि दूसरे किसान भी इससे लाभ ले सकें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें- गेहूं की बुर (फूल) अवस्था:पैदावार बढ़ाने के लिए यह बातें ध्यान रखना जरूरी

गेहूं में बालियां निकलने पर कौनसा स्प्रे करें:महत्वपूर्ण बातें, पैदावार बढ़ाने का सही समय

गेहूं में बोरोन का प्रयोग:बोरोन पैदावार बढ़ाने में कैसे मदद करती है, कब प्रयोग करें

गेहूं वाले किसान सावधान:ठंड के मौसम में तेजी से फैल रहा है ये रोग

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

1 thought on “गेहूं में आखिरी सिंचाई कब करें:Things to keep in mind while doing last irrigation in wheat”

  1. बालिया निकलने के बाद किन किन बातो का ध्यान रखना होगा

    Reply

Leave a Comment