गन्ने में कंसुआ का इलाज|stem boror control in sugarcane

By Kheti jankari

Updated on:

कंसूआ (stem boror) की पहचान

Stem boror (कंसुआ) को अर्ली शूट बोरर भी कहते है।

यह पौधे की सतह से लगभग 1 इंच नीचे पौधे के तने में छेद करके अंदर घुस जाता है। तथा तने को काट देता है जिससे पौधे की गोभ सुख जाती है। सूखा गोभ खींचने पर आसानी से बाहर आ जाती है व इसमें शराब जैसी दुर्गन्ध आती है। आप पौधे की बीच से फाड़ के इसके कीड़े को आसानी से देख सकते है।

कंसुआ (stem boror) आने का समय

जब तापमान 40° से 44°c हो, लू चल रही हो और खेत की निराई गुड़ाई की गई हो तब इसका परकोप गन्ने की फसल पर ज्यादा देखा जाता है। जब जमीन सुख जाती है तो यह एक दम से हमला कर देता है और देखते ही देखते सारे खेत में फेल जाता है।

कंसुआ (stem boror) से बचाव.

  • खेत में पर्याप्त नमी बनायें रखे।
  • कॉरेजेन (Chlorantraniprone 18.5% ) की 150ml मात्रा प्रति एकड़ (कट वाली नोजल या फिर नोजल को खोल कर) गन्ने की जड़ों में स्प्रे करे।
  • फर्टरा ( Chlorantraniliprole 0.4%) की 8kg मात्रा प्रति एकड़ प्रयोग करे।
  • Virtako(Thiamethoxam 1.0% w/w + Chlorantraniliprole 0.5% w/w GR) की 5kg प्रति एकड़ पर्योज्ञ करें।
  • बारोज़( adma) (Cartap Hydrochloride 7.5% w/w & Emamectin Benzoate 0.25% w/w.) का 6kg प्रति एकड़ प्रयोग करे।
  • सुमी ताज ( sumitomo)(cartap Hydrochloride 50% Sp) की 500g मात्रा + ओकामी (shriram) ( biferthin 10%ec) की 500ml मात्रा प्रति एकड़ का स्प्रे करें।
  • गुंथर (upl) (Novaluron 5.25% + Emamectin Benzoate 0.9%) की 500ml मात्रा प्रति एकड़ प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें- गन्ने में कम पैसों में खरपतवार नियंत्रण कैसे करे।(Weed control in sugarcane)
गन्ने में अधिक फुटाव, लंबाई और मोटाई के लिए संपूर्ण खाद(2023) ( Best FERTILIZER in sugarcane)
गन्ने में ट्राइकों कार्ड का प्रयोग| Trico Card Uses In Sugarcane (ट्राइकोग्रामा मक्खी)

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment