किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की अनेक किस्में अलग-अलग राज्यों तथा अलग-अलग क्षेत्र के लिए बनाई जाती हैं। लेकिन कुछ किस्में पूरे भारतवर्ष में अच्छी पैदावार निकाल कर देती हैं। यह किस्में अत्यधिक पाले और अत्यधिक गर्मी सहन करने की शक्ति रखती हैं। जिससे यह किस्में अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। देश के वैज्ञानिकों ने अलग-अलग क्षेत्र में इन गेहूं की किस्मों को लगाकर इनके परिणाम जांचा। ऐसे ही पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक गेहूं किस्म तैयार की है। जो PB-826 के नाम से जानी जाती है। गेहूं की यह किस्म गर्मी सहन करने की शक्ति अन्य किस्म के मुकाबले में अधिक है। जिससे यह अधिक पैदावार निकाल कर देती है। मार्च के महीने में गेहूं में गर्म हवाओं के चलते पैदावार घट जाती है। जिसको सहन करने की यह किस्म क्षमता रखती है।
PB-826 गेहूं किस्म की विशेषताएं
गेहूं की यह किस्म पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई। जो अत्यधिक गर्मी को सहन करने की क्षमता रखती है। और किसानों को अच्छा उत्पादन निकाल कर देती है। इसकी लंबाई लगभग 100 सेंटीमीटर तक रहती है। गेहूं की यह किस्म पीला रतुआ, सफेद रतुआ और भूरा रतुआ रोगों के प्रति सहनशील है। गेहूं की इस किस्म के 1000 दानों का वजन 43 ग्राम के लगभग रहता है। गेहूं की इस किस्म में प्रोटीन, जिंक और आयरन की मात्रा अन्य किस्म के मुकाबले अधिक है। जो इस किस्म को खाने में भी स्वादिष्ट बनती है।
PB-826 गेहूं किस्म का पकाने का समय
गेहूं की यह किस्म पकाने में लगभग 145 से 150 दिन का समय लेती है।
PB-826 गेहूं किस्म का बजाई समय
गेहूं की इस किस्म से अच्छी पैदावार लेने के लिए आपको इसकी बजाई 25 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच करनी चाहिए। यह किस्म अगेती बिजाई के लिए सबसे उपयुक्त है। लेकिन लेट बजाई में भी आप इसे अन्य किस्म के मुकाबले अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। 25 नवंबर तक आप इसकी बजाई आराम से करें। फिर भी आपको अच्छे परिणाम निकल कर देगी। इस किस्म का सीड ड्रिल्स या हाथ से विजई में 40 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ और सुपर सीटर या हैप्पी सीटर से बजाई करते हैं, तो 45 से 50 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज का प्रयोग करें।
PB-826 गेहूं किस्म की औसत पैदावार
गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार 24 कुंतल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन इस किस्म से आप 33 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार ले सकते हैं। गेहूं की यह किस्म आपको अलग-अलग मिट्टी और अलग-अलग मौसम में अलग-अलग परिणाम देखने को मिलेंगे। आपकी पैदावार कम या ज्यादा हो सकती है
PB-826 गेहूं किस्म बीज मूल्य
इस किस्म बीज का आपको अलग-अलग कंपनी का मिलगा। इसक बाजार मूल्य 1300 से 1600 प्रति 40kg बीज होता है।
नोट-बीज बोने से पहले फफूंदीनाशक और कीटनाशक से बीज उपचार जरूर करें।
जिन किसान भाइयों ने PB-826 गेहूं किस्म की पिछले वर्ष बिजाई की है। कृपया वह अपने अनुभव साझा करें। ताकि दूसरे किसान इससे लाभ ले सकें। धन्यवाद!
FAQ
गेहूं उगाने के लिए कौन सा मौसम चाहिए?
गेहूँ उगाने के लिए सर्दी का मौसम चाहिए। गेहूं अक्टूबर और नवंबर में बजाई की जाती है।
ये भी पढ़ें- तेज हवाएं और अत्यधिक गर्मी को सहन करने वाली गेहूं की नई किस्म
अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की उन्नत किस्म श्रीराम सुपर-252 की खूबियां जानें
स्वादिष्ट और सफेद चपाती के लिए गेहूं किस्म C–306 की करें बजाई
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की पुरानी और सबसे लोकप्रिय गेहूं किस्म के बारे में जानें
PB826 ka beej kaha milega.please address send kare.
Gwalior madhyapradesh
9422473392
नजदीक बीज दुकान पे संपर्क करें मिल जायेगा आसानी से।