गन्ने में कम पैसों में खरपतवार नियंत्रण कैसे करे|Weed control in sugarcane

By Kheti jankari

Updated on:

गन्ने में कम पैसों में खरपतवार नियंत्रण कैसे करे(2023)

गन्ने की फसल में कई तरह के खरपतवार पाए जाते हैं। जिनमे चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार, संकरी पत्ती वाले खरपतवार, मोथा कुल के खरपतवार एवं बेल वाले के खरपतवार शामिल हैं। बेल वाले खरपतवार गन्ने के तनों पर बढ़ने लगते हैं। जिससे गन्ने के पौधे झुकने लगते हैं और फसल की वृद्धि में बाधा आती है।
गन्ने की बुवाई के बाद शुरुआती अवस्था में गन्ने की बढ़वार बहुत धीमी गति से होती है। ऐसे में खरपतवारों के पनपने से गन्ने की बढ़वार एवं गुणवत्ता में कमी आ जाती है। समय रहते यदि खरपतवारों पर नियंत्रण नियंत्रण नहीं किया तो पैदावार में भारी कमी हो सकती है। किसानों को खरपतवारो को पहचानें और उसके अनुसार ही खरपतवार नाशकों का प्रयोग करे।

गन्ना किस्म CO–11015 की विशेषताएं

गन्ने में खरपतवारों नियंत्रण

निराई-गुड़ाई द्वारा खरपतवारों नियंत्रण

खरपतवारों पर नियंत्रण के लिए निराई-गुड़ाई एक अच्छा विकल्प है। लेकिन आजकल लेबर की समस्या होने के कारण निराई-गुड़ाई किसानों को महंगी पड़ती है और निराई-गुड़ाई किए हुए खेत में दोबारा खरपतवार उग जाते है। लेकिन किसानों को निराई-गुड़ाई अवश्य करनी चाहिए इससे गन्ने में अधिक कल्ले का विकास होता है।
बुवाई के 30 दिनों बाद या पहले पानी के बाद पहली निराई-गुड़ाई करें। बुवाई के 60 दिनों बाद दूसरी निराई-गुड़ाई करें एवं बुवाई के 90 दिनों बाद तीसरी बार निराई-गुड़ाई करें।

गन्ने की नई किस्म Co-13235 की विशेषताएं

गन्ना बुवाई के समय खरपतवारों नियंत्रण

किसान भाई गन्ने की बुवाई के बाद एवं अंकुरण से पहले खरपतवारों पर नियंत्रण करने के लिए प्रति एकड़ खेत में 1kg एट्राजिन (एट्राटाफ, धानुजीन) का प्रयोग कर सकते है।
इसके अलावा बुवाई के बाद 2 दिनों के अंदर आप प्रति एकड़ खेत में 1लीटर पेन्डीमेथालिन30%(BRAND NAME– BUNKER, DOST) का भी प्रयोग कर सकते हैं।

खरपतवार नाशकों दवाई का प्रयोग करके खरपतवारों नियंत्रण

  • खड़ी फसल में या जब खेत में खरपतवार उग जाएं तो चौड़ी पत्ती केया बेल वाले खरपतवारों पर नियंत्रण के लिए प्रति एकड़ भूमि में 1 लीटर 2,4-डी58%(BRAND NAME–TWISTER, WEEDMAAR)और बेल वाले खरपतवारो के लिए 1 लीटर 24d 38% ethyl easter (BRAND NAME-ERASE,HEERA) का प्रयोग करें।
  • अगर खेत में मोथा घास या मोथा कुल के घास उग जाएं तो HALOSULFURON METHYL 75% WG (सेमप्रा) का प्रयोग 36g प्रति एकड़ करे। या Chlorimuron Ethyl 25% Wp (cyno) 30g प्रति एकड़ प्रयोग करे।(नोट–किसान भाई सेमप्रा के साथ अन्य खरपतवार नाशक भी मिला सकते है जैसे सेंकर, 24d इत्यादि।)
  • संकरी पत्ती वाले खरपतवारो जैसे सावंकी, बांसवचट की रोकथाम के लिए 200g सेंकोर+ 500gएट्राजिन (एट्राटाफ, धानुजीन) का प्रयोग कर सकते है।( इसके साथ आप 24d 58% का इस्तेमाल भी कर सकते है।
  • किसान भाइयों कुछ दवाइयां ऐसी है जो सभी तरह के खरपतवारो को नष्ट करती है चाहे वो संकरी पत्ती के हो या चाहे चौड़ी पत्ती वाले हो लेकिन किसानों को थोड़ी महंगी पड़ती है। किसान भाई चाहे तो इनका प्रयोग कर सकते है।
  • ऐसे ही दोनो तरह के खरपतवारो को मरने के लिए किसान भाई TEMBOTRIONE 34.4 SC( BRAND NAME– TORRY, LAUDIS) का प्रयोग कर सकते है। इसके साथ 100g सेंकॉर या 500g एट्राजिन भी मिला सकते है।
  • ऐसे ही दोनो तरह के खरपतवारो को नष्ट करने के लिए एक और दवाई आती है TOPRAMEZONE 336 (W/V)SC (BRAND NAME– GILARDO, ELITE, TYNZER) का प्रयोग भी कर सकते है।( इसके साथ भी आप 100g सेंकॉर मिला सकते है।)
  • इसके अलावा एक और दवाई AMETRYNE 80% WDG ( BRAND NAME– TAMAR) की 1kg मात्रा प्रति एकड़ प्रयोग कर सकते है। इसके भी किसानों द्वारा अच्छे रिजल्ट देखे गए है।

किसान भाइयों आपको खरपतवार नाशक दवाई का इस्तेमाल करते समय डोज का ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। ज्यादा मात्रा में खरपतवार नाशक आपके गन्ने की फसल को नुकसान भी पहुंचा सकते है। इसलिए सही समय पर सही दवाई का चयन करें। आपको।मेरा प्रयास कैसा लगा कृपा आप कॉमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं। धन्यवाद!

ये भी पढ़े–गन्ने में अधिक फुटाव, लंबाई और मोटाई के लिए संपूर्ण खाद

गन्ने में ट्राइकों कार्ड का प्रयोग| Trico Card Uses In Sugarcane (ट्राइकोग्रामा मक्खी)

गन्ने की बुवाई करते समय कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई खाद पद्धति

गन्ने में चोटी बेधक

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

4 thoughts on “गन्ने में कम पैसों में खरपतवार नियंत्रण कैसे करे|Weed control in sugarcane”

  1. सारगर्भित लेख…. जानकारी से भरपूर… मूल्यों की जानकारी भी दें, ताकि तुलनात्मक अध्ययन हो सके।

    Reply
    • आपका सुझाव अच्छ लगा भाई साहब आगे से मूल्य की पूरी जानकारी दी जायगी।

      Reply

Leave a Comment