किसान साथियों नमस्कार, हर किसान चाहता है। कि उसकी फसल से उसको अधिक पैदावार निकले। जिससे वह अधिक मुनाफा कमा सके। हर किसान अपनी फसल से अधिक पैदावार लेने के लिए तरह-तरह के खाद डालते हैं। किसी भी फसल में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश मुख्य रूप से अधिक मात्रा में प्रयोग किए जाने वाले तत्व हैं। इसके लिए बाजार में काला सोना के नाम से प्रसिद्ध इस उत्पाद का प्रयोग करके आप अपनी गेहूं की फसल से अधिक कल्ले प्राप्त कर सकते हैं। यह एक ऐसा उत्पाद है जो आपकी फसल का उत्पादन बढ़ाने और आपकी मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने के लिए काम करता है। यह ह्यूमिक एसिड के नाम से बाजार में मिलता है। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आगे जानें-
गेहूं में जड़ों के पास दिखने लगा गुलाबी सुंडी का प्रकोप
गेहूं में ह्यूमिक एसिड के फायदे
ह्यूमिक एसिड काला सोने के नाम से जाना जाता है। यह एक आर्गेनिक खाद है। जो चट्टानों को पीसकर बनाया जाता है। ह्यूमिक एसिड तरल और दानेदार दोनों फॉर्म में बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगा। तरल ह्यूमिक एसिड का प्रयोग आप स्प्रे या ड्रिप द्वारा कर सकते हैं। दानेदार ह्यूमिक एसिड का प्रयोग सीधा मिट्टी में किया जाता हैं। इसको आप खाद या रेत में मिलकर अपनी जमीन में डाल सकते हैं। गेहूं में हमिक एसिड डालने के फायदे नीचे जानें-
- हमिक एसिड जड़ों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे आपकी फसल की जड़ मजबूत बनती है।
- ह्यूमिक एसिड आपके गेहूं के पीले पान को भी दूर करता है। अगर आपकी गेहूं में पीलापन है, तो आप ह्यूमिक एसिड का प्रयोग कर सकते हैं।
- हमिक एसिड नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश को एक्टिव करके पौधे तक पहुंचाने का काम करता है। मिट्टी में अघुलनशील नाइट्रोजन, पोटाश और फॉस्फोरस को घोल कर पौधे को देने मदद करता है।
- हमिक एसिड मिट्टी के पीएच लेवल को बराबर रखने में मदद करता है।
- यह मिटटी को भुरभुरी बनने का काम करती है।
गेहूं में ह्यूमिक एसिड कब डालें
गेहूं में ह्यूमिक एसिड को आप पहले या दूसरे यूरिया के साथ डाल सकते हैं। अगर आप इसको प्रयोग स्प्रे के माध्यम से करते हो तो आप 30 से 35 दिन पर इसका स्प्रे गेहूं की फसल में कर सकते हैं।
गेहूं में ह्यूमिक एसिड की मात्रा
गेहूं मैं आप हमिक एसिड को मिट्टी में या स्प्रे के द्वारा सीधा पौधे को दे सकते हैं। ह्यूमिक एसिड तरल और दानेदार दोनों प्रकार से बाजार में उपलब्ध है। आप दोनों का प्रयोग कर सकते हैं।
- तरल ह्यूमिक एसिड की 2ml मात्रा प्रति लीटर स्प्रे में प्रयोग कर सकते हैं। गेहूं में आप ह्यूमिक एसिड की 500ml प्रति एकड़ प्रयोग करना जरूरी है। मूल्य देखें
- दानेदार ह्यूमिक एसिड का प्रयोग आप 1 किलोग्राम प्रति एकड़ करना चाहिए। दानेदार ह्यूमिक एसिड 98% में बाजार में उपलब्ध है। मूल्य देखें
जो किसान भाई ह्यूमिक एसिड का पिछले वर्षों से प्रयोग करते आ रहे हैं। वह कृपया इस उत्पाद के बारे में अपने विचार अवश्य दें। ताकि दूसरे किसान भी इससे लाभ ले सकें।धन्यवाद!
FAQ
ह्यूमिक एसिड कितनी बार लगाना चाहिए?
ह्यूमिक एसिड का प्रयोग एक फसल में एक बार ही प्रयोग किया जाना चाहिए। यहाँ एक आर्गेनिक उत्पाद है। इसका फसलों पर कोई नुक्सान नहीं होता। लेकिन विज्ञानिको द्वारा ये एक बार ही प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें – मात्र 13 किलो यूरिया में तैयार करें अपनी गेहूं की फसल:कम खर्च में ऐसे लें अधिक पैदावार
गेहूं की फसल में बंपर पैदावार के लिए पहले पानी देने का सही समय जानें
गेहूं की पैदावार बढ़ाने का आसान तरीका:कुछ तरीके जानें जो आपकी पैदावार को बढ़ा सकते हैं
कल्लर जमीन या जल भराव वाले क्षेत्रों के लिए जानी जाती है गेहूं की यह किस्म
Hiumik acid ki kimat kya hai