धान की पत्ता लपेट सुंडी का प्रकोप ऐसे करें सस्ते में रोकथाम(2023):Leaf Folder in paddy

धान की पत्ता लपेट सुंडी का प्रकोप ऐसे करें सस्ते में रोकथाम(2023).ऐसे करें पत्ता लपेट सुंडी की रोकथाम।पत्ता लपेट सुंडी की पहचान कैसे करें।leaf folder in paddy.पता लपेट सुंडी की रोकथाम।paddy.धान में रोग।धान में पत्ता लपेट सुंडी रोग।

धान में तना छेदक (stem borer) की रोकथाम कैसे करें

धान में पत्ता लपेट सुंडी रोग

धान में किसानों के सामने एक और बड़ी समस्या आ गई है। धान में पहले तो तना छेदक रोग का प्रकोप भारी मात्रा में किसानों को देखने को मिला था। उसकी रोकथाम करने के बाद अब किसानों के खेत में पत्ता लपेट सुंडी का प्रकोप बढ़ गया है। धान खरीफ की मुख्य फसलों में से एक है। जिसकी बजाई लगभग पूरे भारत में की जाती है। हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के किसान धान की खेती मुख्य रूप से वैज्ञानिक तौर पर करते हैं। धान के कुछ क्षेत्रों में पत्ता लपेट सुंडी का प्रकोप भारी मात्रा में आ गया है। अगर इस रोग को समय पर कंट्रोल नहीं किया गया, तो किसानों की फसल का भारी नुकसान हो सकता है। क्योंकि यह झंडा पत्ता को बुरी तरह से खराब कर देता है और झंडे पते की वजह से ही धान की बाली में दाना भरता है।

पत्ता लपेट सुंडी की पहचान कैसे करें

पत्तल पेट रोग की पहचान बहुत ही आसान है। हर किसान इसको देखते ही पहचान लेता है। इसमें धान के जो ऊपरी पते होंगे वह लिपटे हुए होंगे और उनके अंदर सुंडी देखने को मिलेगी। दूर से देखने पर आपको पत्तों में सफेद सफेद धारियां देखने को मिलेंगे। वह धारियां सुंडी के पत्ते का रस चूसने की वजह से बन जाती हैं। अगर इस रोग को समय पर रोकथाम नहीं किया गया। तो यह सुंडी पूरे खेत को नष्ट कर देती है। आजकल तो पत्ता लपेट सुंडी पकाने के समय तक भी किसानों के सामने किसानों को देखने को मिल रही है।

धान में लगने वाली मुख्य बीमारियां की पहचान और उनकी रोकथाम|Major diseases of paddy(2023)

पता लपेट सुंडी की रोकथाम

किसानों के सामने यह समस्या आ रही है, की पत्ता लपेट सुंडी बार-बार स्प्रे करने पर भी नहीं जा रही इसका प्रमुख कारण है। खेत में आपको छोटी-छोटी भूरी और सफेद तितली नजर आएंगे जो अंडे देती हैं, और उनके अंडों से ही बाद में पत्ता लपेट सुंडी बनती है। पत्ता लपेट सुंडी की रोकथाम आप किसी भी हल्के इंसेंटिसाइड से कर सकते हैं।

पता लपेट सुंडी के लिए दवाइयाँ

कृषि वैज्ञानिकों द्वारा पत्ता लपेट की सुंडी के लिए बताए गए कीटनाशक नीचे दिए गए हैं–

किसान भाइयो अगर आप इन दवाइयों में से किसी भी एक का दवाई का इस्तेमाल करते हो तो आपकी फसल से पत्ता लपेट सुंडी खत्म हो जाएगी। इन दवाइयों का प्रयोग आप बालियाँ निकलने के बाद भी कर सकते हैं। और इनके सभी दवाइओं साथ आप फंगीसाइड का इस्तेमाल भी कर सकते है। अगर किसी किसान का कोई सवाल है तो वो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

FAQ

Q. धान को हरा कैसे करें?
Ans. धान को हरा रखने के लिए हमे चेलेटेड जिंक का स्प्रे करना चाहिए।
Q.धान में कितना पानी देना चाहिए?
Ans. धान कीफसल को अधिक पानी की जरूरत होती है। जब खेत से पानी सुख जाये उसके तुरंत बाद पानी लगाना चाहिए।

हरियाणा में धान की पराली जलाने पर प्रतिबंध(2023):हो सकता है भारी जुर्माना और जेल

धान की फसल में तेजी से फैल रहा है शीत ब्लाइट रोग:ऐसे करें सस्ते में रोकथाम

1 thought on “धान की पत्ता लपेट सुंडी का प्रकोप ऐसे करें सस्ते में रोकथाम(2023):Leaf Folder in paddy”

Leave a Comment