गेहूं में पीलापन आने के मुख्य कारण:कृषि की विशेषज्ञों ने बताया समाधान, संपूर्ण जाने

By Kheti jankari

Published on:

गेहूं में पीलापन आने के मुख्य कारण

गेहूं में पीलापन आने के मुख्य कारण:- किसान साठी नमस्कार, गेहूं रबी के सीजन में उगाई जाने वाली एक मुख्य फसल है। गेहूं की बिजाई अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर होती है। कुछ राज्यों में गेहूं की बिजाई लगभग पूरी हो चुकी है, और कुछ राज्यों में अभी बजाई चल रही है। गेहूं में पीलापन की समस्या मुख्य रूप से किसानों को देखने को मिलती है। गेहूं में पीलापन आने के कई कारण होते हैं। अगर हमने गेहूं की फसल में पीलापन समय पर दूर नहीं किया, तो इससे हमारी पैदावार पर काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। इसलिए हमें गेहूं की फसल पर पीलापन आने के कारण को जानकर उसका समाधान समय पर कर लेना चाहिए। इस लेख में मैं आपको कृषि विशेषज्ञ द्वारा बताए गए, कुछ कारणों के बारे में बताऊंगा और उनके समाधान के बारे में भी बताऊंगा।

गेहूं की फसल में बंपर पैदावार के लिए पहले पानी देने का सही समय जानें

गेहूं में पीलापन आने के मुख्य कारण

किसान साथियों गेहूं में पीलापन वैसे तो कहीं कारणों से आ सकता है। लेकिन गेहूं में पीलापन आने के पांच मुख्य कारण आपको नीचे बताए गए हैं। कृपया आप पूरा लेख पढ़कर पूरी जानकारी लें।

  • गेहूं में पीलापन आने का पहला कारण गेहूं की जड़ में किसी बीमारी का होना है। गेहूं की जड़ में आपको निमेटोड या फिर जड़ माहु कीट देखने को मिल सकता है। निमेटोड में गेहूं की जड़ में गांठ बन जाती है।
  • गेहूं में पीलापन आने का एक कारण पोषक तत्वों की कमी भी हो सकता है। आपकी गेहूं में नाइट्रोजन, जिंक या फिर मैंगनीज की कमी के कारण भी पीलापन आ सकता है।
  • खरपतवारों नाशकों के अत्यधिक प्रयोग से भी आपकी फसल में पीलापन आ जाता है। कई बार आप दो या अधिक खरपतवार नाशकों का अत्यधिक मात्रा में प्रयोग कर देते हैं। जिसके कारण आपको पीलापन देखने को मिलता है।
  • गेहूं के अनुकूल तापमान न होने पर भी गेहूं की फसल में पीलापन आता है। कई बार रात में ठंड और दिन में तेज धूप होने की वजह से गर्मी हो जाती है। जिससे गेहूं की फसल में पीलापन आ जाता है।
  • गेहूं की फसल में छोटी अवस्था में अत्यधिक पानी आ जाने या फिर तेज बारिश हो जाने की वजह से भी गेहूं की जड़ों में फंगस आ जाती है। जिससे आपको पीलापन देखने को मिलता है।

गेहूं की फसल में पीलापन दूर करने के कुछ उपाय

गेहूं की फसल में दूध पीलापन दूर करने के लिए आपको पहले अपनी फसल की जांच करनी पड़ेगी। कि आपकी फसल में किस कारण से पीलापन आया है। उस कारण की जांच करके आप नीचे बताए गए तरीके से अपनी फसल का पीलापन दूर करने के उपाय कर सकते हैं।

  • किसान साथियों अगर आपको गेहूं की फसल में जड़ माहु या कीट रोग देखने को मिल रहा है। तो इसमें आप क्लोरपाइरीफोस 50 + साइपरमेथ्रिन 5% की 500 ml मात्र या फिर रिजल्ट अल्ट्रा 4 किलोग्राम मात्रा प्रति एकड़ प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ अगर आपको निमेटोड की समस्या देखने को मिल रही है। तो आप कार्बोफ्यूरान 5G की 5 किलोग्राम मात्रा प्रति एकड़ प्रयोग कर सकते हैं।
  • अगर आपकी फसल में पीलापन पोषक तत्वों की कमी के कारण आ रहा है। तो आपको पोषक तत्वों का एक मिश्रण बनाकर अपने खेत में डालना पड़ेगा। इसमें आप 40 से 50 किलोग्राम यूरिया के साथ 5 किलोग्राम मैग्नीशियम सल्फेट+ 5 किलोग्राम जिंक सल्फेट को मिलकर भी डाल सकते हैं। या फिर आप 40 से 50 किलोग्राम यूरिया के साथ पोषक तत्वों का एक मिश्रण आपको बाजार में देखने को मिल जाता है। आप उसका भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • किसान साथियों अगर आपकी फसल में खरपतवार नाशकों के स्प्रे के कारण पीलापन आया है। तो इसके लिए आप खरपतवार नाशकों के स्प्रे से 7 से 8 दिन बाद चेल्टेड जिंक 100 ग्राम, चेल्टेड आयरन 100 ग्राम, मैग्नीशियम सल्फेट 1 किलोग्राम और यूरिया 1 किलोग्राम को आपस में घोलकर इसका स्प्रे अपनी गेहूं की फसल पर कर सकते हैं।
  • इसके साथ अगर मौसम की वजह से आपकी गेहूं में पीलापन आया है। तो कोहरा होने और ठंड अधिक बढ़ने से आपकी गेहूं का पीलापन अपने आप ही दूर हो जाएगा या फिर इसके लिए आप स्ट्रेंस एलिवेटर का स्प्रे भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • अगर आपने छोटी फसल में पानी दे दिया है, या बारिश की वजह से पानी आ गया है। और आपकी फसल में पीलापन है। तो इसके लिए आप ह्युमेसोल (ह्युमिक एसिड 18% फुल्विक एसिड 1.5%) 250ml + चेल्टेड जिंक 100 ग्राम प्रति एकड़ का स्प्रे करें। इससे आपकी फसल को ताकत मिलती है। और आपकी फसल अच्छे से बढ़वार करेगी।

किसान साथियों आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें:- गेहूं में बोरोन का प्रयोग:गेहूं में बोरोन की कमी की पहचान

गेहूं की बाली में दाने खाली रहने का कारण

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment