किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की फसल सर्दी के मौसम में बोई जाने वाली एक मुख्य फसल है। भारत में गेहूं के साथ-साथ इस समय सरसों की खेती भी काफी अधिक मात्रा में की जाती है। कई खेतों में जहां पानी अत्यधिक मात्रा में खड़ा होता है। उन खेतों में सरसों की जगह किसान साथी गेहूं की फसल उगाते हैं। क्योंकि सरसों की फसल को कम पानी की आवश्यकता पड़ती है, और वह खराब हो जाती है। गेहूं की फसल सरसों के मुकाबले ज्यादा पानी सहन करने की क्षमता रखती है। कई बार गेहूं में पीलापन भी आने का मुख्य कारण भी अत्यधिक पानी का देना होता है। अगर आप भी गेहूं की फसल उगाते हैं, और आपकी फसल में पीलापन आ रहा है। तो आप नीचे दिए बताए गए, कुछ उपाय करके अपनी गेहूं की फसल से पीलापन दूर कर सकते हैं।
गेहूं में प्रयोग होने वाली एक्सियल खरपतवार नासी की चार खास बातें शायद किसानों को नहीं पता होंगी
गेहूं की फसल में पीलापन
गेहूं की फसल में पीलापन आने के वैसे तो कई कारण हो सकते हैं। लेकिन गेहूं की फसल में अत्यधिक पानी के आने से, पोषक तत्वों की कमी से या फिर खरपतवार नाशकों की अत्यधिक प्रयोग से पीलापन आ जाता है। इन सभी प्रकार से आए पीलेपन को दूर करने के लिए आप एक स्प्रे अपने गेहूं की फसल में कर सकते हैं। इसके आपको काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। इस स्प्रे का आपको खर्च 100 से 150 रुपए तक आएगा। यह स्प्रे आपको आसानी से किसी भी दुकान से मिल जाएगा।
गेहूं की फसल के लिए मुख्य स्प्रे
गेहूं की फसल के लिए मुख्य स्प्रे की बात करें। तो इसमें आपको हम दो से तीन चीजों को आपस में मिलाकर गेहूं की फसल में स्प्रे करेंगे। जिससे इसका पीलापन पूरी तरह से दूर हो जाए। गेहूं की फसल में पीलापन दूर करने के लिए हमें 100 ग्राम की रिलेटेड जिंक, 100 ग्राम चेल्टेड फेरस और 1 किलोग्राम यूरिया को आपस में घोलकर इसको अपनी गेहूं की फसल पर स्प्रे करना है। इससे आपकी गेहूं की फसल का पीलापन पूरी तरह से दूर हो जाएगा। किसान साथियों यह स्प्रे करते समय आपको एक बात का अवश्य ध्यान रखना है। इसका स्प्रे धूप के समय करना है। ताकि इसका आपको पूरा लाभ मिल सके।
नोट-किसान साथियों अगर आप थोड़ा अधिक खर्च कर सकते हैं। तो आप इसके साथ हमिक एसिड या फिर अमीनो एसिड भी साथ में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। इसके खर्च थोड़ा अधिक आएगा लेकिन आपको काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानो तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!
ये भी पढ़ें- गेहूं में जिंक डालें या नहीं:जानें कृषि सलाहकार इस बारे में क्या कहते है