गेहूं में बालियाँ निकलने पर बोरोन के साथ मिलाएं ये ताकतवर खाद, बाली में दाने की संख्या और वजन बढ़ाने का सस्ता उपाय

By Kheti jankari

Published on:

गेहूं में बालियाँ निकलने पर बोरोन के साथ मिलाएं ये ताकतवर खाद, बाली में दाने की संख्या और वजन बढ़ाने का सस्ता उपाय

किसान साथियों नमस्कार, गेहूं में बालियाँ निकलने पर हमें कुछ ऐसे तत्वों का इस्तेमाल करना पड़ता है। जो हमारे गेहूं को गर्मी से बचाए और गेहूं की बाली में दाने की संख्या बढ़े और उन्हें मोटा रखने में मदद करें। एक तो इस समय मौसम बदल रहा होता है, और गेहूं की फसल तनाव महसूस करती है। क्योंकि दिन में गर्मी अधिक होती है, और रात के समय मौसम में ठंडक होती है। इस समय फंगस और कीट रोगों का अटैक भी काफी अधिक मात्रा में देखा जाता है। गेहूं में बालियां निकलने के समय हमें विशेष ध्यान रखना पड़ता है।इस समय हमें कुछ ऐसे तत्वों का स्प्रे करना पड़ता है। जिससे हमारे गेहूं की फसल में दोनों की संख्या बढ़े और और दोनों का वजन भी बढ़े। गेहूं में बलिया निकलने पर हमें कौन सा स्प्रे करना चाहिए। इस बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

गेहूं में सस्ता स्प्रे और शानदार पैदावार:कृषि वैज्ञानिक ने बताई महत्पूर्ण बातें

गेहूं में बालियाँ निकलने पर मुख्य स्प्रे

गेहूं में बालियाँ निकलने पर मुख्य स्प्रे की बात करें। तो इस समय फसल को पोटाश और बोरोन की अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है। पोटाश बाली में दाने की चमक को बढ़ाने का काम करता है, और बोरोन पौधे में फल से फूल बनने की प्रक्रिया को तेज करता है। जिससे दाने का आकार और वजन बढ़ता है। गेहूं में इस समय हमें बोरोन और पोटाश के साथ-साथ एक अच्छे फफूंदीनासक और कीटनाशक का भी प्रयोग अवश्य करना चाहिए। जिससे हमारी फसल फंगस रोग और कीट रोगों से बची रहें।

गेहूं में इस समय स्प्रे में हमें बोरोन 100 ग्राम से 120 ग्राम प्रति एकड़ के साथ एनपीके 00-00-50 1 किलोग्राम प्रति एकड़ या फिर MOP की 2 किलोग्राम मात्रा को 200ml पानी में घोल बनाकर अपनी गेहूं की फसल में स्प्रे कर सकते हैं। इस स्प्रे के साथ हमें एक अच्छे कीटनाशक और फफूंदीनाशक का प्रयोग भी करना है। फफूंदीनाशक में रिजल्ट (प्रोपिकोनाज़ोल 25% ई.सी) या फिर टेबुकोनाज़ोल 38.39% की 200ml से 250ml मात्रा प्रति एकड़ ले सकते हैं। इसके साथ आप थियामेथोक्सम 25% WG की 100 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ आवश्यक प्रयोग करें। इस स्प्रे को करने से आपकी गेहूं की फसल में सभी प्रकार के रोगों से सुरक्षा हो जाती है, और आपको कुछ ओर भी डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। और नीचे दिए गए हमारे व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन करें। ताकि आपको सबसे पहले जानकारी मिल सके। धन्यवाद!

ये भी पढ़ें- गेहूं में किस समय कौन से एनपीके का स्प्रे करें:गेहूं की ग्रोथ के लिए सबसे सस्ता स्प्रे

गेहूं में अगेती बालियाँ क्यों निकलती है:मुख्या कारण जानें, कृषि वैज्ञानिकों ने बताया समाधान

गेहूं में सल्फर को मिट्टी में दे या स्प्रे में(2024):कृषि वैज्ञानिक ने बताया गेहूं में सल्फर देने का ये सही तरीका

गेहूं में समय पर खाद और पानी देने के बाद भी कल्ले नहीं बने,ये है मुख्य कारण

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Leave a Comment