घर से गेहूं का बीज बोने से पहले जांच लें ये बातें नहीं तो पछताना पड़ सकता है(2024). घर पर गेहूं का बीज तैयार करने की विधि। इस तरीके से करें गेहूं बीज तैयार। अच्छे जमाव के लिए बीज तैयार करने की विधि। अधिक पैदावार के लिए ऐसे करें गेहूं की बजाई। Method of preparing wheat seeds at home. गेहूं की खेती।
गेहूं में बिजाई के तुरंत बाद खरपतवारों को उगने से रोकने वाली इस सस्ती दवाई का इस्तेमाल करें
किसान साथियों नमस्कार, गेहूं की बिजाई हो चुकी है। गेहूं की अगेती बजाई 25 अक्टूबर से शुरू हो जाती है। कुछ किसान भाइयों ने गेहूं की बिजाई कर दी है। तथा कुछ बिजाई करने अभी बाकि है। आजकल गेहूं के भाव बढ़ चुके हैं। और बीज कंपनियों ने भी अपने बीज भाव बढ़ा दिए हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियों के बीच भाव तो आसमान छू रहे हैं, जो किसान के बजट से बाहर हो रहा है। इसलिए किसानों को मजबूरन घर से गेहूं का बीज बोना पड़ रहा है। जो किसान भाई अपने घर से गेहूं का बीज बो रहे हैं। तो उसे घर से बीज को लेने से पहले कुछ बातें आवश्यक जांच लें। ताकि आपको जमाव अच्छे से हो और आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान न सहन करना पड़े। घर का गेहूं बीज बोने से पहले नीचे लिखी ये बातें जरूर जान ले-
घर से गेहूं का बीज लेने से पहले यह चीजें देखेँ
बीज कंपनियों के बीज महंगे होने की वजह से किसान घर का गेहूं बीज डालने के लिए मजबूर हो रहे हैं। बीज कंपनियां अपने बीज को ₹1500 से लेकर ₹3000 प्रति एकड़ के हिसाब से बेच रही है। कुछ कंपनियों के बीच तो किसानों की पहुंच से इतनी दूर हैं, कि वह चाह कर भी उनके बीज नहीं खरीद सकते। इसलिए किसान भाई अपने घर का बीज बोने के मजबूर हैं। घर का बीज बोने से पहले यह चीज नीचे लिखी चीजें जांच लें –
पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा पसंद की जाने वाली गेहूं की खास उन्नत किस्म की करें बजाई
- पिछले वर्ष गेहूं कटाई के समय मौसम में नमी होने के कारण गेहूं पूरी तरह से सुख नहीं था। इसलिए किसानों ने नमी वाले गेहूं को ही स्टोर करके रखा था। गेहूं में नमी होने के कारण उसमें माहु या खपरा कीट अधिक मात्रा में लगा है। जिससे किसानों अधिकतर किसानों की गेहूं खराब हो गयी हैं। बीज लेने से पहले कृपया जांच लें। कि आपका गेहूं सुरक्षित है या नहीं, अगर उसमें किसी कीट का अटैक है। तो उसकी बजाई ना करें कृपया। अच्छे और स्वस्थ बीज का ही चुनाव करें।
- दूसरा गेहूं बीज की बजाई करने से पहले गेहूं बीज का जमाव जांच लें। ताकि आपको बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े। 10 से 20 दाने गेहूं के लेकर किसी एक स्थान पर पहले से ही बो दें और उनका जमाव जांच लें। इससे आपको गेहूँ के जमाव का अंदाजा लग जाएगा अगर गेहूं का जमाव कम है। तो आप उसे हिसाब से अधिक मात्रा में बीज का प्रयोग कर सकते हैं।
- गेहूं के बीज की बिजाई करने से पहले गेहूं बीज से टूटा हुआ दान निकाल लें। किसी पंख या मशीन की सहायता से आप टूटा हुआ दान घर पर आसानी से निकाल सकते हैं। और मोटे दाने की बजाई ही करें। जिससे बीज का जमाव अच्छे से हो सके।
- गेहूं की बिजाई करने से पहले बीज उपचार फफूंदीनाशक और कीटनाशक से अवश्य करें। ताकि आपकी फसल में लंबे समय तक बीमारियों से बचाव रहे।
जो किसान भाई ऊपर दिए गए तरीके को प्रयोग करके अपने गेहूं बीज के चुनाव करते हैं। तो उनकी गेहूं के बीज में जमाव अच्छा होगा और उनकी फसल अधिक पैदावार निकाल कर देगी। जिन किसान भाइयों ने पिछले वर्ष घर से गेहूं का बीज प्रयोग करके बिजाई की थी। वह कृपया अपने अनुभव जरूर सांझा करें। धन्यवाद!
FAQ
गेहूं से कौन सी चीजें बनाई जा सकती हैं?
गेहूं को पीसकर आटा बनाया जाता है। जिसका उपयोग रोटी, पसता, ब्रेड, बिस्कुट, केक और नूडल्स आधी बनायें जाते है।
ये भी पढ़ें- डीएपी और एसएसपी को छोड़ गेहूं बजाई में करें इस ताकतवर खाद का इस्तेमाल
बंपर पैदावार के लिए इस समय करें गेहूं की बिजाई
गेहूं में दूसरी सिंचाई:कल्ले नहीं बने, डालें ये दमदार खाद:पीलापन खत्म करने का सही समय
पैदावार के मामले में इस गेहूं किस्म का नहीं है कोई मुकाबला
गेहूं में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को खत्म करने का सस्ता और आसान तरीका