डीएपी और एसएसपी को छोड़ गेहूं बजाई में करें इस ताकतवर खाद का इस्तेमाल(2024):Best fertilizer for wheat sowing

By Kheti jankari

Updated on:

डीएपी और एसएसपी को छोड़ गेहूं बजाई में करें इस ताकतवर खाद का इस्तेमाल

डीएपी और एसएसपी को छोड़ गेहूं बजाई में करें इस ताकतवर खाद का इस्तेमाल(2023)। Best fertilizer for wheat sowing. गेहूं बिजाई में खादों की मात्रा। गेहूं बिजाई में सबसे अच्छा खाद। गेहूं बजाई का सही समय। गेहूं बजाई।

गेहूं में बिजाई के तुरंत बाद खरपतवारों को उगने से रोकने वाली इस सस्ती दवाई का इस्तेमाल करें

किसान साथियों नमस्कार, भारत में लगभग सभी राज्यों में गेहूं की बिजाई की जाती है। लेकिन पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के मैदानी इलाके गेहूं में सबसे अधिक उत्पादन होता है। गेहूं की बजाई 25 अक्टूबर से शुरू हो जाती है, और यह दिसंबर तक चलती रहती है। अच्छी पैदावार लेने के लिए हमें गेहूं में समय पर खाद और पानी का मैनेजमेंट करना बहुत ज्यादा आवश्यक है। अगर आप अपनी फसल में समय पर और सही मात्रा में खादों का इस्तेमाल करते हो, तो आपकी फसल निश्चित ही उच्च पैदावार निकाल कर देगी। साथ ही हमें उन्नत बीजों का चयन भी करना चाहिए, जो रोगों से लड़ने की क्षमता रखते हो और पाले का उन पर कोई प्रभाव न पड़े। गेहूं बजाईं में प्रयोग किये जानें वाले सबसे ताकतवर खाद के बारे में नीचे जानें-

गेहूं बिजाई में खादों की मात्रा

गेहूं की बिजाई करते समय हमें एनपीके यानी नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश का मिश्रण डालना पड़ता है। जिससे पौधे को शुरू से ही तीनों तत्वों की पूर्ति हो सके और वह जल्दी बढ़वार करें।

गेहूं बजाई से पहले हमें अपनी मिटटी की जाँच करानी जरूरी है। जिससे पता चल जाये की मिटटी में कौन-कौन खाद डालने की जरूरत है, और कितनी मात्रा में डालने है। अगर कोई किसान मिटटी की जांच नहीं कराते तो वो नीचे दिए तरीके से खादों को डाल सकते है।

गेहूं बिजाई में हमें 50 किलोग्राम डीएपी, 25 किलोग्राम पोटाश और 20 किलोग्राम यूरिया प्रति एकड़ का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप डीएपी से खाद नहीं देना चाहते, तो एसएसपी 100 किलोग्राम, पोटाश 25 किलोग्राम और यूरिया 40 किलोग्राम प्रति एकड़ प्रयोग करना चाहिए। या फिर आप 80 किलोग्राम एनपीके-12-32-16 का इस्तेमाल कर सकते है।

हमें गेहूं की फसल में यूरिया 2 से 3 बैग प्रति एकड़ डालने पढ़ते हैं। इसलिए यूरिया की बाकी बची मात्रा को हम पहले और दूसरे पानी के साथ मिलकर देना चाहिए। पहले पानी पर जिंक सल्फेट 33% 6kg और सल्फर 90% 3kg यूरिया के साथ मिलकर डालें।

बंपर पैदावार के लिए इस समय करें गेहूं की बिजाई

गेहूं बिजाई में सबसे अच्छा खाद

डीएपी में 18% नाइट्रोजन और 46% फास्फोरस होता है, वहीं एसएसपी में 16% फास्फोरस और 11% सल्फर होता है। एनपीके-12-32-16 का 12% नाइट्रोजन, 46% फास्फोरस और 16% पोटाश होता है। एनपीके-12-32-16 का इस्तेमाल करने से आपको किसी और खाद को डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह अकेला खाद ही आपकी मिट्टी में संपूर्ण तत्वों को देने का काम करेगा। इसकी मात्रा आपको 70 से 80 किलोग्राम प्रति एकड़ प्रयोग करने जरूरी है।

गेहूं की बिजाई के समय आजकल किसानों के सामने एक मुख्य समस्या आ रही है। किसानों को डीएपी मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। और यह सभी राज्यों में हो रहा है। किसान डीएपी के स्थान पर एनपीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डीएपी, एसएसपी, एनपीके-12-32-16 मूल्या

डीएपी आपको 1350रु प्रति 50kg बैग, एसएसपी आपको 450रु प्रति 50kg बैग और एनपीके-12-32-16 आपको 1470रु प्रति 50kg बैग मिलेगा। ये मूल्या हर राज्य में अलग हो सकता है।

नोट-जिन किसान भाइयों ने डीएपी और एसएसपी का इस्तेमाल किया है। उनको एनपीके-12-32-16 को डालने की जरूरत नहीं है।

जो किसान भाई इस खाद का पहले से ही प्रयोग करते हैं। वह कृपा कमेंट के माध्यम से बताएं कि आपको इस खाद के परिणाम कैसे देखने को मिले। यह डीएपी से ताकतवर और सस्ता खाद है। धन्यवाद!

FAQ

गेहूं में कितनी बार खाद डालें?
गेहूं में आप 3 से 4 बार खाद दाल सकते है। पहला बजाई के समय, दूसरा पहले पानी पर और उसके बाद 3 पानी पर।

ये भी पढ़ें- बंपर पैदावार के लिए कठोर, मोटे और चमकदार दाने वाली इस गेहूं किस्म की करें बजाई

गर्मी सहन करने वाली गेहूं की सबसे अच्छी किस्म

गेहूं की इन किस्मों को आपस में मिलाकर करें बजाई मिलेगी अधिक पैदावार

श्रीराम सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी बजाई आप अगेती और पिछेती दोनों प्रकार से कर सकते हैं

धान के जैसे पैदावार देने वाली गेहूं की सबसे अच्छी किस्म

गेहूं की पैदावार बढ़ाने के लिए आपको इन तीन पत्तियों का हरा रखना जरूरी है:गेहूं की पैदावार तीन पत्तियों पर निर्भर करती है

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

2 thoughts on “डीएपी और एसएसपी को छोड़ गेहूं बजाई में करें इस ताकतवर खाद का इस्तेमाल(2024):Best fertilizer for wheat sowing”

  1. सबसे बड़ी समस्या खाद उपलब्धि की आ रही है समय पर मिलता नहीं और आवश्यकता के अनुरूप नहीं मिलता किसान क्या करें

    Reply

Leave a Comment