सोलर कीट लाइट ट्रैप क्या है
सोलर कीट लाइट ट्रैप एक सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण है। इस उपकरण में सबसे ऊपर सोलर प्लेट लगी होती है। जिसके नीचे लगी बैटरी को दिन के समय चार्ज किया जाता है। इस उपकरण में एक इलैक्ट्रिक रैकिट भी लगा होता है। जिसके ऊपर कई छोटे-छोटे बल्ब भी लगा दिए जाते है।
गेहूं में बुवाई के समय पोटाश नहीं डाला:तो क्या करें:इस समय स्प्रे करें ये मिटटी में डालें
सोलर कीट लाइट ट्रैप का लाभ
सोलर इंसेक्ट ट्रैप से फसल में हानिकाऱक कीटों पर रोकथाम आसानी से की जा सकती है। इस एक ट्रैप के माध्यम से आप अपनी फसल को हानिकारक कीटों से बचा सकते हैं। यह इको फ्रेंडली सोलर इन्सेक्ट ट्रैप है। जिसका रखरखाव भी आसान होता है। इसमें फसल को कीटों से बचाने के लिए किसी भी प्रकार के केमिकल की जरूरत नही पड़ती है। कीटनाशक का प्रयोग करना किसानों के लिए महंगा होता है जिससे खेती पर उनका खर्च बढ़ जाता है। खेती पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए किसान इसका इस्तेमाल कर सकते है।
सोलर कीट लाइट ट्रैप का प्रयोग
सोलर कीट लाइट ट्रैप का प्रयोग वैसे तो हम सभी खेतों में और सभी प्रकार की फसलों पर कर सकते है। लेकिन जिन फसलों में उड़ने वाले कीटों का पारकोप ज्यादा होता है वहां इसका प्रयोग ज्यादा लाभदायक होता है। सब्जियों ,फलों, गन्ने, गेहूं, धान या अन्य को भी फसल है जिनमें तितली और सुंडी ज्यादा आती है वहां इसका अच्छा रिजल्ट मिलता है। आज यह किसानों की पहली पसंद बन गया है।
सोलर कीट लाईट ट्रैप किन–किन कीटों की रोकथाम करता है
अकेला सोलर कीट लाइट ट्रैप एक एकड़ क्षेत्र के लिए काम कर सकता है। इसके अलावा यह फ्लाई अप्सराओं और एडल्ट की दौड़ जैसे लीफ फोल्डर, स्टेम बोरर मॉथ, फ्रूट बोरर मॉथ, हॉपर, फ्रूट वीविल और बीटल आदि को पकड़ सकता है। खेती में सुंडी को जन्म देने वाले कीटों को भी यह आसानी से कंट्रोल कर सकता है।
सोलर कीट लाइट ट्रैप की खरीद पर सरकार द्वारा अनुदान
हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक उपकरण पर 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। प्रत्येक किसान प्रति एकड़ एक उपकरण व अधिकतम 4 एकड़ तक ही अनुदान का लाभ ले सकते हैं। इच्छुक किसान अपनी बैंक पासबुक, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र व पैन कार्ड के साथ किसी भी नजदीकी सीएससी केंद्र ( csc center ) पर जाकर वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदक किसान का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल ( Meri Fasal – Mera Byora Portal ) पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
सोलर कीट लाईट ट्रैप कीमत
अगर आप सोलर कीट लाइट ट्रैप लेना चाहते तो आपको यह मार्केट से आसानी मिल जाएगा। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है । यह आपको 3000 से 5000रु तक आसानी से मिल जायेग।
ये भी पढ़ें- गेहूं में बुवाई के समय पोटाश नहीं डाला:तो क्या करें:इस समय स्प्रे करें ये मिटटी में डालें
गेहूं वाले किसान सावधान:ठंड के मौसम में तेजी से फैल रहा है ये रोग
लहसुन में कंद फटने की समस्या:कृषि जानकर ने बताया:एक स्प्रे में समाधान
गेहूं में कितने दिन तक यूरिया का प्रयोग करें:बाद में करने का कितना नुकसान