गेहूं की बाली में दाने खाली रहने का कारण:- गेहूं की बाली में आपको अक्सर नीचे वाले या ऊपर वाले कुछ दाने खाली या छोटे नजर आते हैं। इसका कईं मुख्य कारण हो सकते हैं। गेहूं के जैसे जो अन्य फसलें जिसमे फूल से फल बनने की प्रक्रिया होती है। उनमें बाली में अक्सर दाने खाली देखने को मिलते है। गेहूं में भी फूलों से ही फल बनने की प्रक्रिया होती है। जिससे उसमें यह समस्या सामान्य तौर पर देखने को मिलती है। गेहूं की फसल आमतौर पर अक्टूबर, नवंबर में बिजाई होकर और मार्च, अप्रैल में कटाई के लिए तैयार हो जाती है। मार्च अप्रैल में मौसम में गर्मी थोड़ी अधिक बढ़ जाती है। जिस कारण से गेहूं में काफी ज्यादा रोग देखने को मिलते हैं। गेहूं के बाली में नीचे वाले दाने खाली रहने के मुख्य कारण जानने के लिए कृपया पूरा लेख पढ़ें।
गेहूं में भूरा रतुआ रोग:कृषि वैज्ञानिकों ने जारी की एडवाइजरी,ये बातें ध्यान रखनी जरूरी
गेहूं की बाली में दाने खाली रहने का कारण
गेहूं की बाली में नीचे वाले दाने खाली रहने का मुख्य कारण, पौधे को पूरा न्यूट्रिशन न मिलाना। कई बार देखा जाता है, कि पौधे पर फूल ज्यादा मात्रा में लग जाते हैं। और पौधा जमीन से इतनी खुराक नहीं उठा पाता। जिससे उन फूलों से दाने नहीं बन पाते। इसलिए पौधा अतिरिक्त फूलों को गिरा देता है, और जितनी उसमें से स्ट्रैंथ होती है। उतनी ही फूलों से दाने बन पाते हैं। अगर फूल बनने के समय मौसम पौधे के अनुकूल नहीं होता, तब भी यह समस्या अक्सर देखने को मिलती है। मौसम में अत्यधिक गर्मी या बारिश अधिक हो तब भी बालियाँ खाली रह जाती है।
गेहूं की बाली में दाने खाली रहने के बचाव
गेहूं की फसल में दाने खाली रहने से बचाव के लिए आपको कुछ अलग से देने की आवश्यकता नहीं पड़ती। आप जो एनपीके-00-52-34 और 0050 का स्प्रे करते है। उनसे ही यह कमी पूरी हो जाती है। लेकिन इसके लिए मिट्टी में ऑर्गेनिक कार्बन के भी पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। जिससे पौधे जमीन से तत्वों को उठा सके और बाली तक पहुंच सकें। भारत की अधिकतर जमीनों में ऑर्गेनिक कार्बन की कमी पाई जाती है। इसलिए हमें एक या दो साल में गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल अवश्य कर लेना चाहिए।
आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसे आगे अन्य किसानों तक अवश्य शेयर करें। धन्यवाद!
ये भी पढ़ें- गेहूं में बालियां निकलने पर कौनसा स्प्रे करें:महत्वपूर्ण बातें, पैदावार बढ़ाने का सही समय
गेहूं में बोरोन का प्रयोग:बोरोन पैदावार बढ़ाने में कैसे मदद करती है, कब प्रयोग करें
गेहूं में सस्ता स्प्रे और शानदार पैदावार:कृषि वैज्ञानिक ने बताई महत्पूर्ण बातें
गेहूं में गुड़ के साथ डालें ये शानदार चीज:कल्लों की फुटाव और बढ़वार का बेस्ट तरीका