SW-26 गेहूं किस्म की विशेषताएं:Wheat variety from Syngenta Seeds

By Kheti jankari

Updated On:

Follow Us
लेट बजाई करने वाले किसानों को बंपर पैदावार देगी ये गेहूं किस्म

सिजेंटा सीड्स भारत में विभिन्न प्रकार के फलों, सब्जियों व अनाज वर्गीय फसलों के बीच किसानों को उपलब्ध कराती है। यह किसानों को एक उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराने में मदद करती है। सिजेंटा सीड्स गेहूं तथा धान की विभिन्न किस्म किसानों को उपलब्ध कराती है। ऐसे ही गेहूं की तीन किस्में सिजेंटा सीड्स की सबसे अधिक पॉपुलर है-SW-23, SW-25 और SW-26 इन तीनों किस्म को पकाने का समय अलग-अलग है। इनमें से कुछ किस्में अगेती बजाई तथा कुछ किस्में लेट विजयी के लिए बनाई गई है। लेट बिजाई के लिए सिजेंटा सीट्स की SW-26 गेहूं किस्म सबसे उपयुक्त रहती है। लेट बजाई में यह किस्म सबसे अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। इस किस्म के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे से पढ़ें-

wheat variety of dehaat

SW-26 गेहूं किस्म की विशेषताएं

SW-26 गेहूं किस्म सिजेंटा सीट्स इंडिया लिमिटेड की एक रिसर्च किस्म है। जिसकी लंबाई माध्यम रहती है। इसकी लंबाई 90 से 95 सेंटीमीटर तक रहती है। इसके दाने चमकदार और मोटे होते हैं। यह किस्म पाले और गर्मी को सहन करने की क्षमता रखती है। इस किस्म में किसी भी प्रकार के कीट रोग और फंगस रोग नहीं लगते। यह एक ऐसी किस्म है, जो किसानों को बंपर पैदावार निकाल कर देती है। गेहूं की यह किस्म सिंचित क्षेत्र के लिए सबसे अधिक उपयुक्त रहती है। रेताली मिट्टी में इस किस्म के अच्छे परिणाम देखने को नहीं मिलते। गेहूं की इस किस्म की नाली मोटी होती है, जिससे ये किस्म गिरने के प्रति सहनशील है।

SW-26 गेहूं किस्म का पकाने का समय

गेहूं की यह किस्म पकाने में लगभग 120 से 125 दिन का समय लेती है। पैदावार अलग अलग मौसम और राज्य में अलग हो सकते हैं।

SW-26 गेहूं किस्म की औसत पैदावार

गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार 25 क्वांटल तक रहती है। लेकिन अच्छी देखभाल और समय पर खादों का प्रयोग करके, आप इस किस्म से 30 क्वांटल प्रति एकड़ तक पैदावार ले सकते हैं।

SW-26 गेहूं किस्म का बजाई समय

गेहूं की यह किस्म लेट बजाई के लिए उपयुक्त रहती है। इस किस्म की बिजाई आप 20 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक कर सकते हैं। लेट बजाई में किसानों को ये किस्म काफी अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। इस किस्म का प्रयोग मैं खुद अपने खेत में किया है, इसने मुझे अच्छी पैदावार निकल कर दी हैं।

SW-26 गेहूं किस्म का बीज मूल्य

गेहूं की इस किस्म के 20kg बैग की कीमत 1300रु से 1350रु तक रहती है।

नोट-गेहूं की बिजाई करते समय आपको फूफंदीनासक और कीटनाशक से बीज उपचार अवश्य करें।

जिन किसान भाइयों ने SW-26 गेहूं किस्म की पिछले वर्ष या उससे पहले बजाई की है। उनको इसकी पैदावार कैसी देखने को मिली है। कृपया कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, ताकि दूसरे किसान भी इससे लाभ ले सकें। धन्यवाद!

FAQ

विश्व में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है?
चीन विश्व में सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश है।

ये भी पढ़ें – सिजेंटा सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी नाली मजबूत और फुटाव अधिक होता है

गेहूं की इन किस्मों को आपस में मिलाकर करें बजाई मिलेगी अधिक पैदावार

पूसा वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई गेहूं किस्म एचडी-3385 की विशेषताएं जानें

DBW-303, DBW-222 और DBW-187 गेहूं किस्मों की खासियत जाने

गेहूं में जड़ों के पास दिखने लगा गुलाबी सुंडी का प्रकोप

अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की उन्नत किस्म श्रीराम सुपर-252 की खूबियां जानें

Kheti jankari

मैं एक किसान हूँ, और खेती में एक्सपर्ट लोगो से मेरा संपर्क है। मैं उनके द्वारा दी गयी जानकारी और अनुभव को आपके साथ साँझा करता हूँ। मेरा प्रयास किसानों तक सही जानकारी देना है। ताकि खेती पर हो रहे खर्च को कम किया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Subscriber YouTube

Subscriber Now

Related Posts

3 thoughts on “SW-26 गेहूं किस्म की विशेषताएं:Wheat variety from Syngenta Seeds”

Leave a Comment