किसान साथियों नमस्कार, खरीफ का सीजन खत्म हो गया है। धान, बाजरा, ज्वार और अन्य खरीफ की फसलें कट चुकी है, और धीरे-धीरे खेत खाली हो गए हैं। किसान अब रबी की फसल के लिए खेत की तैयारी कर रहे हैं। रबी की फसल में मुख्य रूप से सरसों और गेहूं की बिजाई अधिक मात्रा में की जाती है। कुछ किसान आलू की बिजाई भी करते हैं, लेकिन मुख्य रूप से गेहूं की बिजाई लगभग पूरे भारत में की जाती है। ऐसे ही गेहूं का एक बीज पिछले काफी सालों से किसानों को अच्छी पैदावार निकाल कर दे रहा है। गेहूं की यह किस्म HI-8663 के नाम से जानी जाती है। इस किस्म के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे जानें-
गेहूं किस्म PB-725 की विशेषताएं जानें
HI-8663 गेहूं किस्म की विशेषताएं
HI-8663 मध्य प्रदेश की एक रिसर्च गेहूं किस्म है। जो गर्मी को आसानी से सहन करने की क्षमता रखती है। गेहूं की इस किस्म में प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है। इस किस्म को रोटी के अलावा सूजी और पास्ता बनने के लिए भी अधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। गेहूं की यह किस्म कम पानी में भी किसानों को अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। गेहूं की यह किस्म गिरने के प्रति सहनशील है। इसकी नाली मोटी और तना मजबूत होता है। गेहूं की इस किस्म के दाने बदामी रंग के और चमकीले होते हैं।
HI-8663 गेहूं किस्म का पकाने का समय
गेहूं की यह किस्म पकने में लगभग 120 से 125 दिन का समय लेती है। यह कम समय में पकने वाली गेहूं किस्म है।
HI-8663 गेहूं किस्म की औसत पैदावार
गेहूं की इस किस्म की औसत पैदावार 30 क्वांटल प्रति एकड़ तक रहती है। लेकिन अच्छी देखभाल और समय पर खाद का प्रयोग करके आप इस गेहूं किस्म से 32 से 33 क्वांटल प्रति एकड़ तक की अधिकतर पैदावार ले सकते हैं।
HI-8663 गेहूं किस्म का बजाई समय
गेहूं की इस किस्म की बजाई आप 15 नवम्बर से लेकर 10 दिसंबर तक कर सकते है। गेहूं की इस किस्म की समय पर या लेट बजाई करोगे, तो यह किस्म आपको अच्छी पैदावार निकल के दे देगी। एक एकड़ में इस गेहूं का समय पर बजाई में 40kg बीज और लेट बजाई में 45kg से 50kg बीज लगता है।
नोट-गेहूं की बजाई करते समय फुफुंदीनासक और कीटनाशक से बीज उपचार अवश्य करें।
जिन किसान भाइयों ने गेहूं की इस किस्म की बिजाई की है। कृपया वह अपने विचार अवश्य साझा करें, ताकि दूसरे किसान भी लाभ ले सकें। धन्यवाद!
FAQ
श्रीराम 303 कितने दिन की वैरायटी है?
श्रीराम 303 गेहूं किस्म 105 से 110 दिन में पकने वाली गेहूं किस्म है।
ये भी पढ़ें- लेट बजाई करने वाले किसानों को बंपर पैदावार देगी ये गेहूं किस्म
अधिक भूसे के लिए गेहूं की इस खास किस्म की बिजाई करें
सिजेंटा सीड्स की गेहूं किस्म जिसकी नाली मजबूत और फुटाव अधिक होता है
पूसा वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई गेहूं किस्म एचडी-3385 की विशेषताएं जानें
Good suggestions